BJP विधायक के विवादित बोल, ‘लव जिहाद’ से निपटने का दिया एक अनोखा फार्मूला.
May 6, 2018
भोपाल , भारतीय जनता पार्टी के नेताओं में बेतुके बयान देने की मानो होड़ सी चल रही है. एक और बीजेपी विधायक ने विवादित बयान दिया है. उन्होनें ‘लव जिहाद’ से निपटने का एक अनोखा फर्मूला दिया है.
मध्य प्रदेश के बीजेपी विधायक गोपाल परमार का. परमार ने एक कार्यक्रम में कहा कि बाल विवाह पर जबसे रोक लगी है, लव जिहाद का बुखार चालू हो गया है. इस दौरान उन्होंने बाल विवाहके फायदे भी गिना डाले. उन्होंने कहा कि जब से सरकार ने शादी के लिए 18 साल की बाध्यता कर दी है, लड़कियां भाग कर शादी करने लगी हैं.
गोपाल परमार ने कहा, ”पहले गांव में बच्चों की शादी बचपन में हो जाती थी तो उस व्यक्ति की मानसिकता साफ हो जाती थी. आज अगर किसी की शादी सही समय पर नहीं होती, वो बहक जाता है और फिर लव जिहाद जैली घटनाएं होती हैं.” उन्होने कहा, ”हमें घर में ध्यान ही नहीं है कि हमारी छोरी क्या कर रही है. हमें कह कर जा रही है कि पढ़ने के लिए कोचिंग क्लास जा रही हूं और वह किसी भी लड़के के साथ भाग गई तो हमारी इज्जत के साथ तो खिलवाड़ हो जाएगा. ऐसे में हमारी जिम्मेदारी बनती है बेटी कहां जा रही है हमें पता हो.
गोपाल परमार यहीं नहीं रुके उन्होंने आगे कहा, ”बेटी सबसे ज्यादा मां की बात मानती है. मां को सब बात मालूम होती है कि बेटी क्या कर रही है क्या नहीं कर रही है. इसी वजह से सब माताओं बहनों से मेरा आग्रह है कि लव जेहाद के बुखार से सतर्कता बतरने का काम हम सबका है.” विधायक गोपाल परमार ने 18 साल में लड़कियों की शादी को बीमारी बताया है.