डॉ0 आंबेडकर के बाद अब इस महापुरुष को भी रंग दिया गया भगवा रंग
August 3, 2018
लखनऊ, उत्तर प्रदेश में योगी आदित्यनाथ की सरकार आते ही हर जगह भगवा रंग चढ़ा दिया गया है. थानों सरकारी इमारतों और महापुरुष की मूर्तियों को भी भगवा रंग में रगं दिया गया है.
ड़ॉ.भीम राव आंबेडकर के बाद अब यूपी के शाहजहांपुर में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की प्रतिमा को भी भगवा रंग में रंग दिया गया है. गांधीजी की प्रतिमा को भगवा रंग में रंगे जाने से स्थानीय लोगों में खासी नाराजगी है. मामला थाना बंडा के ढाका घनश्यामपुर गांव का है, जहां पर ग्रामसभा की जमीन पर 20 साल पहले राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की प्रतिमा स्थापित की गई थी. लेकिन रातों-रात गांधी जी की प्रतिमा को भगवा रंग में रंग कर उन्हें भगवाधारी बना दिया गया. इलाके के लोगों में इसे लेकर खासा गुस्सा देखने को मिल रहा है. उधर मामला संज्ञान में आने के बाद डीएम ने मामले की जांच एडीएम को सौंप दी है.
कांग्रेस जिलाध्यक्ष कौशल मिश्रा का कहना है कि मेरे संज्ञान मे मामला आया है. हमने पहली बार महात्मा गांधी की प्रतिमा को भगवा कलर में देखा है. यहां किसान आत्महत्या का मुद्दा भटकाने के लिए इस मुद्दे को जन्म दिया गया है. अगर बीजेपी द्वारा प्रतिमा को भगवा नहीं किया गया है तो सरकार उसकी जांच कराकर कार्रवाई करें. गौरतलब है कि इससे पहले बदायूं जिले के कुंवरगांव के दुगरैया स्थित गांव में बाबा साहेब भीमराव आंबेडकर की मूर्ति पर भी भगवा रंग चढ़ गया था. बाद में मामले को तूल पकड़ता देख इसे वापस नीले रंग में रंग दिया गया.