उपचुनाव में हार के बाद, रमाकांत यादव ने सीएम योगी को घेरा
March 15, 2018
लखनऊ, उत्तर प्रदेश की गोरखपुर और फूलपुर लोकसभा सीट के उपचुनाव में बीजेपी की करारी हार के बाद अब विपक्षियों के हमलों के बीच अब पार्टी के अंदर भी नेतृत्व के खिलाफ स्वर उठ रहे हैं। बीजेपी के वरिष्ठ नेताओं ने हाईकमान पर सीधा हमला बोला है। इसी क्रम मे बीजेपी के पिछड़े वर्ग के प्रभावशाली नेता व पूर्व सांसद रमाकांत यादव ने सीएम योगी आदित्यनाथ पर सीधा हमला किया है।
रमाकांत यादव ने सीएम योगी आदित्यनाथ पर हमला करते हुए कहा, ‘प्रदेश में सीएम बना तो लगा कि अब सबकी चिंता की जाएगी, लेकिन ऐसा नहीं हुआ। विशेष जाति को लेकर सरकार का कड़ा रुख दिखा। पिछड़ों और दलितों को हक न दिए जाने के चलते ऐसा हुआ है। पिछड़े और दलितों के साथ जो किया जा रहा है, उसका परिणाम 2019 में दिखाई देगा।
पूर्वांचल में यादव वोटरों पर मजबूत पकड़ रखने वाले और 2014 के लोकसभा चुनाव मे मुलायम सिंह यादव को कड़ी टक्कर देने वाले रमाकांत यादव ने कहा कि यदि सभी को लेकर चलेंगे तो इसकी भरपाई की जा सकेगी। नही तो एक बड़ा ग्रुप बीजेपी से कट जायेगा।