पेट्रोल-डीजल पर राहत के बाद फिर बढ़े दाम, जानिए आपके शहर में क्या है कीमत
October 6, 2018
नई दिल्ली, पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमतों से थोड़ी राहत मिलने के बाद आज कीमत में फिर उछाल आया है. दिल्ली और मुबंई में फिर से पेट्रोल और डीजल के दाम बढ़ गए हैं. राजधानी दिल्ली में पेट्रोल पर 0.18 पैसे का इजाफा हुआ है जिससे पेट्रोल की कीमत अब 81.68 रुपए प्रति लीटर हो गई है वहीं डीजल की कीमत में 0.29 पैसों का इजाफा हुआ है जिसके बाद डीजल की कीतम बढ़कर 73.24 प्रति लीटर हो गई है.
वहीं मुंबई में पेट्रोल की कीमत में 0.18 पैसे की बढ़ोतरी हुई है जिसके बाद इसकी कीमत 87.15 लीटर हो गई है जब्कि डीजल के दाम में 0.70 पैसे की बढ़ोतरी हुई है जिसके बाद डीजल की कीमत 76.75 रुपए प्रति लीटर हो गई है. पेट्रोल और डीजल की कीमत में बढ़ोतरी ऐसे समय में हुई है जब केंद्र सरकार ने पेट्रोल-डीजल की दाम में कटौती करने की घोषणा कर दी है.
केंद्र सरकार लाख कोशिश, वादों और दावों के बावजूद बढ़ती पेट्रोल की कीमतों को नहीं रोक पा रही है. इन बढ़ती कीमतों की असली वजह अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमतों में जबरदस्त उछाल है. रोजाना बढ़ रही डीजल पेट्रोल की कीमतों की वजह से अर्थव्यवस्था पर काफी असर पड़ रहा है, जिससे लोगों में सरकार के प्रति काफी नाराजगी भी है.