अखिलेश यादव ने बेरोजगारी की बढ़ती समस्या के लिए केन्द्र की भाजपा सरकार को जिम्मेदार ठहराया है. उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा भाजपा नहीं चाहती है कि लोग शिक्षित व संपन्न हों. बनारस हिन्दू विश्वविद्यालय, काशी विद्यापीठ और इलाहाबाद विश्वविद्यालय के छात्र नेताओं से बातचीत में अखिलेश यादव ने कहा कि‘डिजिटल इण्डिया‘,‘स्टैंड अप इण्डिया और‘मेक इन इण्डिया’की बात तो खूब होती हैं लेकिन इनका कोई लाभ नहीं मिल रहा है.
उन्होंने कहा, भाजपा ऐसे सपने दिखाती है जो कभी साकार नहीं हो सकते. चुनाव के दौरान भाजपा ने नौजवानों को दो करोड़ नौकरियां देने का सपना दिखाया था. मोदी सरकार के चार साल बीत रहे हैं, लेकिन रोजगार का कहीं कोई पता नहीं है.
करोड़ों नौजवानों को जब राष्ट्र निर्माण में भागीदारी का अवसर ही नहीं मिलेगा तो उनके लिए राष्ट्रवाद का कोई अर्थ नहीं है. अखिलेश यादव ने कहा, वर्ष 2019 के लोकसभा व 2022 के विधानसभा चुनाव युवा पीढ़ी के भविष्य को प्रभावित करेंगे.