अखिलेश यादव ने कहा कि मुझे खुशी है कि रायबरेली का एम्स आज शुरू हो गया है. आखिरकार एम्स के लिए जमीन तो हमने ही दी थी. उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि गोरखपुर में भी समाजवादी सरकार ने जमीन दी थी पर उसके काम का कुछ अता-पता ही नहीं और सरकार जनता को मुद्दों से हट रही है. वे पुरानी बातों पर कुछ नहीं बोल रहे हैं.नोट बंदी पर भाजपा अब चुप है.
उन्होंने सिर्फ जनता को गुमराह करने का काम किया है. उन्होंने कहा कि भाजपा वाले तो ऐसे लोग है जो गूगल को भी घुमा देते हैं. उन्होंने आगामी चुनाव पर कहा कि भाजपा 73 प्लस की बात करती है लेकिन उन्हें अपनी गिनती सही करनी चाहिए. तीन सीटें तो भाजपा पहले ही हार चुकी है. उन्होंने कहा कि परिवारवाद की बात करने वाले आज खुद परिवारवाद कर रहे हैं.