अखिलेश यादव के नोएडा दौरे से राजनीति हुयी तेज , गिरा सकतें हैं बीजेपी का बड़ा विकेट ?
April 27, 2018
गौतमबुद्ध नगर, समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव 29 अप्रैल को अपने नोएडा दौरे पर जा रहें हैं। दूसरे दलों में सेंध लगाने वाली भारतीय जनता पार्टी अखिलेश यादव के इस दौरे से परेशान है। बीजेपी को लग रहा है कि अखिलेश यादव उसका कोई बड़ा विकेट गिरा सकतें हैं।
अखिलेश यादव लगभग छह साल बाद एक बार फिर नोएडा आ रहे हैं। छह साल पहले अखिलेश यादव नोएडा तब आए थे जब वह विधानसभा चुनावों की तैयारी में जुटे थे। तब उन्होने फिल्म सिटी के सामने से साइकिल यात्रा की शुरूआत की थी। उसके बाद यूपी में अखिलेश यादव की सरकार बन गई तो वह फिर नोएडा नही आये।
इस बार फिर वह लोकसभा चुनाव से पहले नोयडा आ रहें हैं। वह सेक्टर 18 में पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ बैठक करेंगे। लेकिन सूत्रों के अनुसार, वह बीजेपी के किसी बड़े नेता को समर्थकों सहित समाजवादी पार्टी में शामिल करायेंगे।अखिलेश यादव की रणनीति बीजेपी के ऐसे नेताओं को पार्टी में लाने की है जो सामाजिक व राजनैतिक रूप से तो कद्दावर हैं मगर बीजेपी की सरकार मे उन्हें कोई ज्यादा तवज्जो नहीं मिल रही है। वह बीजेपी मे अपने को यूज एंड थ्रो महसूस कर रहें हैं।
समाजवादी पार्टी ने सतर्कता बरतते हुये, रणनीति के तहत अखिलेश यादव के कार्यक्रम की पूरी सूचना जारी नही की है। समाजवादी पार्टी के नेता सुनील चौधरी ने अखिलेश यादव के 29 अप्रैल को नोएडा कार्यक्रम की पुष्टि तो की है। लेकिन कार्यक्रम को लेकर चुप्पी साधें हैं। बीजेपी को समाजवादी पार्टी की यह खामोशी भारी पड़ रही है। समाजवादी पार्टी में शामिल होने वाले नेताओं को लेकर सरकारी एजेंसियां भी सक्रिय हो गई हैं। लेकिन अभी तक नतीजा सिफर है।