अमित शाह को मिली राष्ट्रपति और पीएम वाली सुरक्षा….
September 28, 2018
नई दिल्ली, बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह की सुरक्षा बढ़ा दी गई है.अमित शाह को राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री वाली सुरक्षा दी गई है. जेड प्लस सिक्योरिटी से लैस अमित शाह अब पूरे भारत में एएसएल कवर भी प्राप्त करेंगे. इंटेलीजेंस ब्यूरो की सुरक्षा समीक्षा के बाद गृहमंत्रालय ने अमित शाह की सुरक्षा बढ़ाने का फैसला लिया है.
नई सुविधा के तहत बीजेपी अध्यक्ष शाह को जिस जगह का दौरा करना होगा, सबसे पहले वहां एएसएल टीम पहुंचकर सुरक्षा की दृष्टि से मुआयना करेगी और राज्यों के पुलिस प्रशासन को सुरक्षा से जुड़े सुझावों का पालन करने को कहेगी. एएसएल टीम राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृहमंत्री राजनाथ सिंह की सुरक्षा को कवर करती है.
एक अफसर के मुताबिक गृहमंत्रालय पहले ही सभी राज्यों को अमित शाह की नई सुरक्षा व्यवस्था से जुड़ी पूरी प्रक्रिया के पालन का निर्देश दे चुका है. अमित शाह के दौरे के दो सप्ताह पहले ही एएसएल टीम कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण करेगी. हाल में अमित शाह की सुरक्षा को लेकर एक समीक्षा मीटिंग हुई थी, जिसमें आईबी ने उन्हें उच्च खतरे वाले व्यक्तियों की श्रेणी में बताते हुए सुरक्षा में बढ़ोत्तरी की सिफारिश की. जिसके बाद यह फैसला लिया गया. अमित शाह को राउंड क्लॉक सीआरपीएफ का सुरक्षा कवच मिलता है. इसके अलावा 30 कमांडों हर वक्त उन्हें अपने घेरे में लिए रहते हैं. इसके अतिरिक्त उनकी सुरक्षा में राज्यों की स्थानीय पुलिस भी लगी होती है.