कांग्रेस का मोदी सरकार पर बड़ा आरोप- हजारों करोड़ के घोटाले के आरोपी मेहुल चोकसी को भगाया गया
August 4, 2018
नयी दिल्ली, कांग्रेस ने मोदी सरकार पर लुटेरों को भगाने का आरोप लगाते हुए आज सवाल किया कि पंजाब नेशनल बैंक में 23 हजार 484 करोड़ रुपये के घोटाले के आरोपी मेहुल चोकसी के खिलाफ धोखाधड़ी करने की कई शिकायतें होने के बावजूद उसके विरुद्ध कार्रवाई क्यों नहीं की गयी अौर उसे किस आधार पर देश से भागने दिया गया।
कांग्रेस संचार विभाग के प्रमुख रणदीप सिंह सुरजेवाला ने यहां जारी एक बयान में कहा कि मेहुल चोकसी पिछले वर्ष मई में देश छोड़कर विदेश भागा था, जबकि उसके खिलाफ उससे पहले कंपनी मामलों के मंत्रालय तथा प्रवर्तन निदेशालय सहित कई जगह गंभीर शिकायतें दर्ज थीं। उन्होंने कहा कि सरकारी एजेंसियों ने पकड़ने की बजाये उसे देश से बाहर जाने दिया।
उन्होंने कहा कि मेहुल के खिलाफ एक नहीं बल्कि कई शिकायतें दर्ज हैं। उसके खिलाफ सात मई 2015 को कंपनी मामलों के मंत्रालय में गंभीर धोखाधड़ी करने की शिकायत की गयी। इसी तरह से 26 जुलाई 2016 को प्रधानमंत्री कार्यालय में मेहुल के धोखाधड़ी की शिकायत पहुंची, जिसमें शिकायतकर्ता ने आगाह किया था कि मेहुल भी विजय माल्या की तरह विदेश भाग सकता है, इसलिए उसके खिलाफ कार्रवाई की जानी चाहिए।
सुरजेवाला ने कहा कि मेहुल के खिलाफ मुंबई पुलिस, कंपनी मामलों के मंत्रालय, प्रवर्तन निदेशालय में शिकायतें दर्ज की गयी थी। उसके खिलाफ भ्रष्टाचार करने के मामले में सात मई तथा 26 मई 2015, 20 जुलाई तथा 26 जुलाई 2016 और तीन मई 2017 को शिकायत दर्ज की गयी थी।