बीजेपी को बड़ा झटका, वरिष्ठ नेता यशवंत सिन्हा ने छोड़ी पार्टी, जल्द हो सकती है बड़ी टूट
April 21, 2018
नई दिल्ली, बीजेपी को एक और बड़ा झटका लगा है, अबकी झटका सहयोगी दलों ने नही बल्कि पार्टी के अंदर से लगा है। बीजेपी के वरिष्ठ नेता यशवंत सिन्हा ने बीजेपी छोड़ दी है। यशवंत सिन्हा के बीजेपी छोड़ने के बाद कई और दिग्गज नेता भी बीजेपी छोड़ सकतें हैं।
पूर्व वित्त मंत्री यशवंत सिन्हा ने अपने फैसले का ऐलान करते हुए कहा, ‘मैं बीजेपी के साथ अपने सभी संबंधों को समाप्त करने का ऐलान करता हूं। ‘कई विपक्षी दलों के नेताओं के साथ मीटिंग के बाद यशवंत सिन्हा ने यह फैसला लिया है। वह लंबे समय से बीजेपी के शीर्ष नेतृत्व से नाराज चल रहे थे।
बीजेपी छोड़ने के अपने फैसले का ऐलान करते हुए उन्होने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को सीधे निशाने पर रखा। उन्होने कहा कि जानबूझकर संसदके सत्र को छोटा रखा गया है। इससे पहले उन्होने मोदी सरकार के नोटबंदी के फैसले और जीएसटी लागू करने के तरीके को लेकर भी तीखा हमला बोला था।
बीजेपी के वरिष्ठ नेता यशवंत सिन्हा अटल बिहारी बाजपेयी की सरकार मे वित्त व विदेश मंत्री रहें हैं। यशवंत सिन्हा ने इसी साल 30 जनवरी को राष्ट्र मंच के नाम से एक नए संगठन की स्थापना की थी। तब उन्होंने कहा था कि यह संगठन गैर-राजनीतिक होगा और केंद्र सरकार की जनविरोधी नीतियों को उजागर करेगा।