वाट्सएप ऐप्स में किया गया बड़ा बदलाव,आप भी जान ले,वरना….
November 29, 2018
नयी दिल्ली, वॉट्सऐप एेप्स में एक बड़ा बदलाव किया गया है. अब वॉट्सऐप में वॉयस मैसेज का एक नया फीचर जुड़ा है जिसके तहत आप अपनी वॉयस रिकॉर्ड करके सेंड कर सकते हैं. इतना ही नहीं अब वॉयस मैसेज को एक साथ सुन सकते हैं. इसके लिए आपको दूसरे वॉयस मैसेज पर क्लिक करने की जरूरत नहीं पड़ेगी.
WABetainfo की रिपोर्ट के बाद गूगल प्ले बीटा प्रोग्राम नया अपडेट सबमिट किया गया है. इसके तहत एक वॉयस मैसेज प्ले करने के बाद दूसरा खुद से प्ले होगा. यानी अगर चार वॉयस मैसेज हैं तो एक को प्ले करने पर लगातार खुद से ही आप चारों वॉयस मैसेज सुन पाएंगे. हर बार आपको वॉयस मैसेज पर क्लिक करके प्ले करने की जरूरत नहीं होगी. फिलहाल ये फीचर वॉट्सऐप के स्टेबल वर्जन में सभी के लिए जारी नहीं किया गया है. अगले अपडेट के साथ ये फीचर मिल सकता है. इस फीचर को Consecutive Voice Message बताया जा रहा है.
नए अपडेट के बाद एक वॉयस मैसेज प्ले होने के बाद दूसरे में स्विच होने से पहले आपको टोन सुनाई देगी जिससे आप समझ पाएंगे की पहला वॉयस मैसेज खत्म हो चुका है और अब अगला वॉयस मैसेज सुनेंगे. दूसरा टोन तब सुनाई देगा जब आगे कोई दूसरा वॉयस मैसेज नहीं होगा. इस नए फीचर से वॉयस मैसेज यूज करने का अनुभव निश्चित तौर पर बदलेगा और आसान भी होगा.