Breaking News

देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी की बिक्री मे आयी बड़ी गिरावट

नयी दिल्ली,  देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी इंडिया ने कहा कि मार्च 2020 में उसकी बिक्री 47 प्रतिशत घटकर

83,792 इकाई रह गई।

एमएसआई ने एक बयान में कहा कि कंपनी ने पिछले साल मार्च में 1,58,076 इकाइयां बेची थीं।

अस्पतालों की मदद के लिये यह क्रिकेटर कर रहा है, अपनी ये खास शर्ट नीलाम

बयान में बताया गया कि उसकी घरेलू बिक्री मार्च 2019 की 1,47,613 इकाइयों की तुलना में 46.4 प्रतिशत घटकर मार्च 2020 में 79,080

इकाई रह गई।

इस दौरान ऑल्टो और वैगनआर जैसी छोटी कारों की बिक्री 15,988 इकाई रही, जो पिछले साल इसी महीने में 16,826 इकाई थी। इस तरह

छोटी कारों की बिक्री में पांच प्रतिशत की कमी आई।

कोरोना वायरस से जंग जीतने वाला, ये है भारत का सबसे बुजुर्ग जोड़ा

स्विफ्ट, सेलेरियो, इग्निस, बलेनो और डिजायर जैसे मॉडल वाले कॉम्पैक्ट खंड में बिक्री 50.9 प्रतिशत घटकर 40,519 इकाई रही।

इसी तरह विटारा ब्रेज़ा, एस-क्रॉस और एर्टिगा सहित यूटिलिटी वाहनों की बिक्री 53.4 प्रतिशत घटकर 11,904 इकाई रही।

कंपनी ने कहा कि इस दौरान निर्यात में 55 प्रतिशत की कमी आई थी।

मजदूर समस्याओं के समाधान के लिए इस नंबर पर करें फोन, कन्ट्रोल रूम स्थापित