मायावती को अपमानित करने का बीजेपी सरकार का दांव पड़ा उल्टा? अब नही है कोई जवाब?
April 3, 2018
लखनऊ, सपा-बसपा गठबंधन से हैरान परेशान बीजेपी सरकार अब विपक्षी नेताओं को अपमानित या परेशान करने का कोई भी मौका नही छोड़ रही है। बीजेपी सरकार द्वारा बीएसपी प्रमुख मायावती के आवास तथा लाल बहादुर शास्त्री मार्ग स्थित बीएसपी गेस्ट हाउस का बिजली कनेक्शन, बिल न चुकाने के कारण कटवा दिया गया। 9 दिन तक अँधकार रहा। आखिर कटवा देने के 9 दिन के बाद, मायावती द्वारा बिजली का बिल भरने के बाद रोशनी आयी। मायावती को करीब 1.67 करोड़ रुपए का बिजली का बिल भरना पड़ा है।
मायावती ने तीन बिजली कनेक्शन पर यह भुगतान किया। एक कनेक्शन लखनऊ में माल एवेन्यू स्थित मायावती के आवास का था तो दो कनेक्शन लाल बहादुर शास्त्री मार्ग स्थित बीएसपी गेस्ट हाउस के थे। 23 मार्च को लेसा ने गेस्ट हाउस की बिजली काट दी थी, जिसके बाद से गेस्ट हाउस में अंधेरा छा गया था। करीब नौ दिनों तक गेस्ट हाउस में अंधेरा रहने के बाद मायावती ने 30 मार्च को बकाया बिल का भुगतान किया। बकाया बिल का भुगतान करने के बाद करीब 9 दिन के बाद रोशनी आई।
यह देखकर बड़ा अच्छा लगा कि बीजेपी सरकार के राज मे कोई बख्शा नही जायेगा। चाहे जितना बड़ा क्यों न हो। लेकिन जब हकीकत सामने आयी तो बीजेपी सरकार की पोल खुल गई। यूपी का बिजली विभाग लगभग बिजली विभाग 72000 करोड़ के घाटे मे है। योगी सरकार के दफ्तरों, मंत्रियों और विधायकों पर ही करीब 10000 करोड़ का बिजली का बिल बाकी है। योगी सरकार वहसरकार है, जिसने अपना बिल नहीं भरा, बिजली विभाग के आंकड़ों के मुताबिक-
अब सबसे बड़ा सवाल यह उठता है कि अगर डिप्टी सीएम, बिजली मंत्री , विधान सभा अध्यक्ष और अनेकों मंत्रियों के ऊपर भी लाखों रूपये का बिजली का बिल बाकी है और कोई कार्यवाही नही हुई तो क्या इस तरह मायावती के घर की बिजली का कनेक्शन काटकर योगी सरकार ने जानबूझकर मायावती का अपमान किया है। क्या यह सपा-बसपा गठबंधन की कसक तो नही?
इससे पहले भी योगी सरकार ने यही हरकत सपा संरक्षक मुलायम सिंह यादव के साथ की थी। इटावा स्थित उनके निजी आवास पर सरकार बनते ही बिजली विभाग ने छापेमारी की, पर कुछ हाथ न लगा तो लोड बढ़ाने की औपचारिकता निभाकर वहां से निकले। विपक्षी नेताओं के साथ एेसा व्यवहार कर, और अपने डिप्टी सीएम, बिजली मंत्री , विधान सभा अध्यक्ष और अनेकों मंत्रियों को बचाकर योगी सरकार कौन सा संदेश देना चाहती है? मायावती ने तो बिजली के बिल का भुगतान कर बीजेपी सरकार के अपमानित करने के दांव के फेल कर दिया, पर अब योगी सरकार अपने लोगों की बिजली कब काटेगी?