यूपी सिपाही भर्ती की लिखित परीक्षा में पास कराने के लिए मैनपुरी जिले के एक बीजेपी नेता का घूस मांगने का ऑडियो इन दिनों वायरल हुआ है. वायरल ऑडियो में बीजेपी के पूर्व मंडल महामंत्री कह रहे हैं कि इस वक्त भर्ती का रेट क्या है और अभ्यर्थी को क्या-करना होगा. ऑडियो में घूस मांग रहा शख्स खुद को बीजेपी का पूर्व मंडल महामंत्री पृथ्वीपाल सिंह बता रहा है.
अलीपुरखेड़ा के पास असदपुर गांव का प्रधान बताने वाले अमित चौहान नाम का शख्स बीजेपी नेता से सिपाही भर्ती परीक्षा में जुगाड़ की बात कर रहा है. जिसके बाद बीजेपी नेता पृथ्वीपाल सिंह बड़ी सफाई से उसे पूरी प्रक्रिया समझाते हैं. वह कहते हैं कि सिपाही भर्ती का रेट 7 लाख रुपये चल रहा है. लड़के का हाईस्कूल, इंटर के सर्टिफिकेट और एडमिट कार्ड की फोटोकॉपी के साथ-साथ 50 हजार रुपये एडवांस देना होगा. अमित चौहान जब यह पूछते हैं कि काम की गारंटी तो हैं न? इसके जवाब में पृथ्वीपाल सिंह कहते हैं, “हां, हां पूरी गारंटी है. पैसे और पेपर दे जाओ.
प्रधान के यह पूछने पर कि क्या अभ्यर्थी को भी परीक्षा में कुछ करना होगा. इस पर जवाब मिलता है कि “मैं जो कह रहा हूं वही करना है. मेरी बात करवाओ लड़के से. पक्की पेन्सिल खरीद ले और सवाल का हल पेन्सिल से करे. अगर उसको एक प्रश्न पता है तो एक ही करे. नहीं पता है तो न करे. गलत जवाब न दे. खाली छोड़ दे. दूसरी बात ये है कि जो पेपर मिलेगा उसका कोड लिखना होता है. वह कॉपी और कोश्चन पेपर का कोड भी लिख ले.पृथ्वीपाल सिंह कह रहा है कि वह अभी 10-15 लोगों को भर्ती करवा रहे हैं.