मठ, मंदिर और आश्रम के जरिये, यूपी मे लोकसभा जीतने की कोशिश मे बीजेपी?
August 6, 2018
लखनऊ, 2019 के लोकसभा चुनाव को लेकर यूपी मे बीजेपी ने अपनी तैयारी नये तरीके से शुरू कर दी है। सूत्रों के अनुसार, पार्टी इस बार मठ, मंदिर और आश्रम के जरिये लोकसभा चुनाव जीतने की तैयारी कर रही है।
बीजेपी यूपी मे एकबार फिर 2014 के लोकसभा परिणाम दोहराने के लिये काम कर रही है। उसकी नजर पूरी तरह हिंदू वोट बैंक पर है लेकिन अबकी बार उसकी रणनीति मे परिवर्तन है। अब की बार बीजेपी हिंदू वोट बैंक को अपने पक्ष मे रखने के लिये मठ, मंदिर और आश्रम का सहारा ले सकती है।
इसके लिए भाजपा ने उत्तर प्रदेश में बूथ लेवल पर मठ, मंदिर और आश्रम के बारे मे जानकारी जुटाना शुरू कर दिया है। बीजेपी की राज्य इकाई ने जानकारी जुटाने के लिये एक लाख चालीस हजार बूथ लेवल इंचार्ज को फॉर्म वितरित करने शुरू कर दिए हैं। इन फार्मों में, उनसे उनके बूथ मे पड़ने वाले धार्मिक स्थल का नाम, उसका स्थान, संबंधित पुजारी का नाम और उनके मोबाइल नंबर के बारे मे सूचनायें मांगी हैं।
सूत्रों के अनुसार, बूथ स्तर पर जुटायी जा रही इस जानकारी के जरिये, भाजपा प्रत्येक बूथ पर उस क्षेत्र के मठ, मंदिर और आश्रम के स्वामी और प्रमुख के माध्यम से उनके अनुयायियों व फॉलोवर्स तक पहुंचना चाहती है। उत्तर प्रदेश में लगभग 1.6 पोलिंग बूथ हैं और भाजपा ने दोबारा से बूथ समिति का निर्माण करना शुरू कर दिया है। जिसमें कम से कम 21 सदस्य होंगे। समिति में एक अध्यक्ष, दो उपाध्यक्ष, एक महासचिव और बूथ लेवल एजेंट होंगे।
सूत्रों के अनुसार, मैनेजमेंट कमिटी 29 लाख कार्यकर्ताओं की एक समर्पित टीम बनाएगा और उसमें से लगभग 11 लाख को ब्लॉक और जिला स्तर पर 40 लाख कार्यकर्ताओं का लक्ष्य प्राप्त करने के लिए तैयार किया जाएगा। यह सभी कार्यकर्ता केंद्र की भाजपा और राज्य की योगी सरकार को जनता के बीच लोकप्रिय बनाने का कार्य करेंगे।