कर्नाटक मे बीजेपी की सरकार गिरी, सीएम येदुरप्पा ने दिया इस्तीफा
May 19, 2018
नई दिल्ली, कर्नाटक के सियासी नाटक का अंत आ गया है. आखिर बीजेपी को मुंह की खानी पड़ी. विधान सभा मे बोलते हुये सीएम येदुरप्पा ने अपने इस्तीफे की घोषणा कर दी और राज्यपाल को अपना इस्तीफा सौंप दिया.
कर्नाटक विधानसभा में आज बीएस येदियुरप्पा को विधानसभा में आज शाम बहुमत साबित करना था. शाम चार बजे विधानसभा में फ्लोर टेस्ट के वक्त, कर्नाटक विधानसभा में बीएस येदियुरप्पा ने भाषण शुरू किया. उन्होने कहा कि पीएम मोदी ने राज्य में कांग्रेस की सरकार रहते हुए भी कर्नाटक के लिए काम किया.
इस बालीवुड स्टार की जीवनशैली इतनी साधारण ? रिलीज हो रही ये फिल्म.. ?
सीएम येदुरप्पा ने अपने भाषण मे कहा कि जनता ने हमें 104 सीटें दीं, यह जनादेश कांग्रेस और जेडीएस के लिए नहीं था। भाषण के दौरान सीएम येदुरप्पा भावुक हो गये। लेकिन विश्वास मत के दौरान जरूरी संख्या बल नहीं होने की स्थिति में बी एस येदियुरप्पा अपना इस्तीफा देने की घोषणा कर दी.
कर्नाटक विधानसभा में आज बीएस येदियुरप्पा के भाषण के दौरान विधानसभा की गैलरी में कांग्रेस नेता गुलाब नबी आजाद के साथ, मल्किार्जुन खड़गे और केंद्रीय मंत्री अनंत कुमार भी बैठे हुए थे. कांग्रेस के दो लापता विधायकों प्रताप गौड़ा और आनंक सिंह ने भी सदस्यता की शपथ ले ली है.
गौरतलब है कि सुप्रीम कोर्ट ने कर्नाटक के नये मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा को राज्य विधानसभा में बहुमत साबित करने का आदेश दिया था। अदालत ने बहुमत साबित करने के लिए आज शाम चार बजे का समय दिया था। वरिष्ठ अधिवक्ता राम जेठमलानी ने उच्चतम न्यायालय से कहा था कि सरकार बनाने के लिए भाजपा को आमंत्रित करने का कर्नाटक के राज्यपाल वजुभाई वाला का निर्णय ‘‘ शर्मनाक ’’ है और यह ‘‘ संवैधानिक शक्ति का घोर दुरूपयोग है.’