नई दिल्ली, गुरुग्राम में अतिरिक्त जिला एवं सत्र जज कृष्णकांत की पत्नी और बेटे को उनके ही सुरक्षा गार्ड ने बाजार के बीच गोलियों से छलनी कर दिया। वारदात के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों को मेदांता अस्पताल में भर्ती कराया, जहां इलाज के दौरान जज की पत्नी रितु की मौत हो गई. वहीं, जज का बेटा ध्रुव जिंदगी और मौत के बीच संघर्ष कर रहा है।
कल शाम 4.45 बजे अडिशनल सेशंस जज कृष्ण कांत शर्मा एक दूसरे जज के साथ गुरुग्राम जिला अदालत में मीटिंग में मशगूल थे, तभी उनके मोबाइल फोन की घंटी बजी। यह कॉल उनके निजी सुरक्षा अधिकारी की तरफ से आई थी। कंपकंपी पैदा करने वाले लफ्जों में उधर से बॉडीगार्ड की आवाज सुनाई पड़ी, ‘मैंने तुम्हारी बीवी और बेटे को गोली मार दी है। जाओ और उन्हें देखो।
यह कॉल करने से 1 घंटा 15 मिनट पहले हेड कॉन्स्टेबल महिपाल (32 वर्ष) ने आर्केडिया मार्केट में जज की पत्नी रितु और 17 साल के बेटे ध्रुव को अपनी सर्विस रिवॉल्वर से बेहद नजदीक से सैकड़ों लोगों की मौजूदगी में गोली मारी थी। आरोपी हमलावर महिपाल ने दो फायर किए, जो रितु के सीने और पेट में लगे। जबकि ध्रुव को उसने तीन गोलियां मारीं। एक कंधे में और दो सिर पर।
सप्ताह के अंत में दुकान लगाने वाले काफी संख्या में वहां मौजूद थे और सड़क पर काफी ट्रैफिक भी था। एक राहगीर द्वारा बनाए गए विडियो में लोग आतंक से सहमे हुए नजर आ रहे हैं। इस दौरान महिपाल लहूलुहान हुए जज के बेटे ध्रुव को सड़क पर खींच रहा है और उसे परिवार की होंडा सिटी कार की पिछली सीट पर बैठाना चाहता है। दो नाकाम कोशिशों के बाद वह ध्रुव को बीच सड़क पर ही छोड़कर कार के साथ फरार हो जाता है।
महिपाल के जाने के बाद ही वहां मौजूद लोग ध्रुव के पास पहुंचने की हिम्मत जुटा पाते हैं। भीड़ में से कुछ लोग जख्मी रितु और ध्रुव की मदद के लिए पहुंचते हैं। ध्रुव के सिर पर कपड़ा बांधकर वे बह रहे खून को रोकने की कोशिश करते हैं। इसके बाद दोनों को नजदीकी पार्क अस्पताल में ऐडमिट कराया जाता है। हालत में सुधार न होने पर उन्हें मेदांता अस्पताल में शिफ्ट किया जाता है, जहां दोनों की हालत अभी नाजुक है। शूटआउट के दो घंटे बाद महिपाल को गुरुग्राम-फरीदाबाद रोड पर ग्वालपहाड़ी इलाके से गिरफ्तार कर लिया गया।
समाजवादी पार्टी के करीबी नेता ने थामा शिवपाल यादव का दामन…..