यूपी सरकार ने 42 डिप्टी एसपी रैंक के अधिकारियों के तबादले किए है. इसमें बिजनौर और फतेहगढ़ के तीन-तीन पुलिस उपाधीक्षक को स्थानांतरित किया गया हैं. प्रमुख लोगों में अरुण कुमार सिंह को ललितपुर से बिजनौर, इंद्रजीत सिंह को बलरामपुर से बिजनौर और महावीर सिंह राजावत को फतेहगढ़ से बिजनौर भेजा गया है. इसी कड़ी में श्रेष्ठा ठाकुर को बहराइच से खीरी, भरत यादव को गोंडा से सीबीसीआईडी लखनऊ और राधा रमण सिंह को सीतापुर से पीटीएस उन्नाव भेजा गया है.