इलाहाबाद, भाजपा नेता की हत्या के दो दिन बाद आज दिनदहाड़े मनमोहन पार्क के पास एक वकील की हत्या कर दी गई। इलाहाबाद में आज मुख्य सचिव, डीजीपी तथा प्रमुख सचिव गृह की मौजूदगी पर जिला व पुलिस प्रशासन के बेहद मुस्तैद होने का दावा था, इसके बाद भी बदमाश हत्या कर भाग निकले। वकील की हत्या की खबर पर वकीलों ने जमकर हंगामा किया ।
कर्नलगंज थाना क्षेत्र के मनमोहन पार्क के पास कचहरी जा रहे अधिवक्ता राजेश श्रीवास्तव की बाइक सवार अज्ञात हमलावरों ने गोली मारकर हत्या कर दी। उनकी हत्या से नाराज वकीलों ने पहले सड़क पर शव रखकर जाम लगाया और कचहरी में खराब कानून-व्यवस्था को लेकर जमकर नारेबाजी कर बवाल किया। इस दौरान सिटी बस को आग के हवाले कर दिया गया। डीजीपी ओपी सिंह भी मीडिया से बचते हुए मीटिंग में चले गए।
वारदात तब हुई जब चीफ सेक्रेटरी राजीव कुमार व डीजीपी उत्तर प्रदेश ओम प्रकाश सिंह के साथ प्रमुख सचिव गृह अरविंद कुमार भी शहर में मौजूद हैं। तीनों अफसर शहर में कुम्भ की तैयारियों की समीक्षा बैठक करने पहुंचे हैं। जिस स्थान पर वकील की गोली मारकर हत्या की गई है, उस रास्ते का निरीक्षण करते हुए दस मिनट पहले डीजीपी गुजरे थे।
इससे पहले मंगलवार को उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य तथा कैबिनेट मंत्री नंद गोपाल गुप्ता ‘नंदी’ के करीबी समर्थक तथा फूलपुर नगर पंचायत के सभासद पवन केसरी की रात में गोली मारकर हत्या कर दी गई। वह भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा के मंत्री भी रह चुके थे।गोली लगने से पवन का साथी आरिफ और फूलपुर कस्बे की उर्मिला भी जख्मी हो गए। इन दोनों को अस्पताल में भर्ती कराया गया।