कांग्रेस का बीजेपी पर हमला, कहा-अमित शाह घड़ियाली आंसू बहा रहें
June 23, 2018
नयी दिल्ली, कांग्रेस ने भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष अमित शाह पर तीखा प्रहार करते हुए आज कहा कि एक अनैतिक एवं अवसरवादी गठबंधन से जम्मू कश्मीर को अंधे कुएं में धकेलने के बाद वह अब घड़ियाली आंसू बहा रहे हैं।
जनसंघ के संस्थापक डॉ श्यामाप्रसाद मुखर्जी के बलिदान दिवस के मौके पर श्री शाह की जम्मू में एक रैली के बाद कांग्रेस के संचार विभाग के प्रमुख रणदीप सिंह सुरजेवाला ने कहा कि गत चार साल में सीमा को अशांत करने तथा राज्य को भ्रष्टाचारए कुशासन और झूठे वादों वाले एक अनैतिक एवं अवसरवादी गठबंधन से अंधे कुएं में धकेलने के बाद भाजपा अध्यक्ष श्री शाह ने आज जम्मू के लोगों के सामने घड़ियाली आंसू बहाए।
सुरजेवाला ने कहा कि सचाई को कोई छुपा नहीं सकता और अमित शाह काे यह श्ड्रामा करने की बजाय वहां के कटु सत्य को स्वीकार करना चाहिए। उन्होंने कहा कि केन्द्र की मोदी सरकार और जम्मू कश्मीर की भाजपा.पीडीपी सरकार ने राज्य के लोगों के साथ धोखा किया है। उसने राष्ट्रीय सुरक्षा को खतरे में डाला, युवाओं में डर एवं कट्टरवाद का माहौल पैदा कियाए आतंकवादी तत्वों एवं अलगाववादियों से सांठगांठ कर विकास ठप्प किया। जम्मूए कश्मीर एवं लद्दाख के लोगों का भरोसा तोड़ाए जिम्मेदारियों से दूर भागे और राज्य को अंधेरे में धकेल दिया।
उन्होंने कहा कि जम्मू कश्मीर में भाजपा पीडीपी सरकार के धराशायी होने से लोगों को बहुत राहत मिली है। लेकिन भाजपा जिस तरह से जिम्मेदारी से भाग रही है, देश की जनता पैनी निगाहों से उसे देख रही है। अमित शाह ने रैली में अपने भाषण में जम्मू कश्मीर में विकास नहीं होने के लिए कांग्रेस, नेशनल कॉन्फ्रेंस तथा पीडीपी काे जिम्मेदार ठहराया। उन्होंने कहा कि जम्मू और लद्दाख क्षेत्र का विकास नहीं किये जाने के कारण भाजपा ने पीडीपी के साथ गठबंधन तोड़ा है।