अनियमितता के आरोपों के चलते ICICI बैंक की प्रमुख चंदा कोचर की छुट्टी, नया सीओओ नियुक्त
June 19, 2018
नई दिल्ली, आईसीआईसीआई बैंक ने अनियमितता के आरोपों के चलते बैंक की प्रमुख चंदा कोचर को जांच तक छुट्टी पर भेज दिया है।आईसीआईसीआई बैंक ने संदीप बख्शी को अपना मुख्य परिचालन अधिकारी (सीओओ) नियुक्त करने की घोषणा की है।
आईसीआईसीआई बैंक ने कहा कि उसकी मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) चंदा कोचर तब तक अवकाश पर रहेंगी, जब तक वीडियोकॉन लोन मामले में उनके खिलाफ चल रही आंतरिक जांच पूरी नहीं हो जाती। फिलहाल आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल के एमडी तथा सीईओ के पद पर कार्यरत बख्शी आज 19 जून से बैंक के सीओओ पद का कार्यभार संभालेंगे।
बैंक ने कहा कि गवर्नेंस तथा कॉरपोरेट मानदंड के उच्चस्तर के तहत कोचर ने अपने खिलाफ जांच पूरी होने तक अवकाश पर जाने का फैसला लिया था। जांच की घोषणा 30 मई, 2018 को की गई थी। कोचर तथा उनके परिजन वीडियोकॉन समूह को दिए गए लोन के बदले फायदा लेने के आरोपों का सामना कर रहे हैं। एक व्हिस्ल ब्लोअर की शिकायत पर पिछले महीने बैंक ने कोचर पर लगे आरोपों के खिलाफ स्वतंत्र जांच करने की घोषणा की थी।
दरअसल, वीडियोकॉन समूह की पांच कंपनियों को अप्रैल, 2012 में 3,250 करोड़ रुपये का कर्ज दिया गया। समूह ने इसमें से 2,810 करोड़ रुपये नहीं चुकाए। इसके बाद 2017 में कर्ज को एनपीए घोषित कर दिया गया। दिसंबर, 2008 में वीडियोकॉन समूह के मालिक वेणुगोपाल धूत ने आईसीआईसीआई बैंक की एमडी और सीईओ चंदा कोचर के पति दीपक कोचर के साथ न्यूपावर रिन्यूबल्स प्राइवेट लिमिटेड बनाई। इसमें कोचर के परिवार और धूत की हिस्सेदारी 50-50 फीसदी थी।
दीपक कोचर को कंपनी का प्रबंध निदेशक बनाया गया। धूत ने जनवरी, 2009 में कंपनी के निदेशक का पद छोड़ दिया। उन्होंने ढाई लाख रुपये में अपने 24,999 शेयर्स भी न्यूपावर में ट्रांसफर कर दिए। आखिर में 94.99 फीसदी होल्डिंग वाले शेयर महज नौ लाख रुपये में चंदा कोचर के पति की अगुवाई वाली कंपनी को मिल गए।
सूत्रों की मानें तो चंदा कोचर छुट्टी पर नहीं हैं, बल्कि उन्हें फोर्स लीव (जबरन छुट्टी) पर भेजा गया है. हालांकि, कुछ दिन पहले तक बोर्ड मेंबर्स का कहना था कि चंदा कोचर की छुट्टी पहले से तय थी. लेकिन, संदीप बख्शी की नियुक्ति के बाद यह खबर है कि जांच पूरी होने तक चंदा कोचर छुट्टी पर रहेंगी.
बोर्ड की तरफ से कहा जा रहा है कि वीडियोकॉन लोन मामले में बैंक आंतरिक जांच कर रहा है. जांच पूरी होने तक चंदा कोचर छुट्टी पर रहेंगी. लेकिन, सूत्रों के मुताबिक, चंदा कोचर अगले 10 दिन में इस्तीफा दे सकती हैं. इसकी प्रक्रिया शुरू हो चुकी है. 30 जून तक नए सीईओ को ऐलान हो सकता है.