राज्यसभा के नये उपसभापति निर्वाचित ,जानिए कितने मिले वोट…
August 9, 2018
नई दिल्ली, राज्यसभा के उपसभापति (डिप्टी चेयरमैन) पद के लिए आज चुनाव हुआ। इस चुनाव में एनडीए की तरफ से जेडीयू के राज्यसभा सांसद हरिवंश नारायण सिंह को उम्मीदवार बनाया गया है.
हरिवंश नारायण सिंह पहली बार राज्यसभा के लिए चुनकर आए हैं। वहीं, कांग्रेस की तरफ से वरिष्ठ नेता बीके हरिप्रसाद को प्रत्याशी बनाया गया था। कांग्रेस को 105 वोटों के मुकाबले 125 वोट हासिल कर जीते एनडीए के हरिवंश नारायण सिंह राज्यसभा के उपसभापति बने.
चुनाव जीतने के बाद उपसभापति हरिवंश की सीट बदली गयी. इसकी घोषणा सभापति वेंकैया नायडू ने की. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, राज्यसभा के नेता अरुण जेटली, राज्यसभा में विपक्ष के नेता गुलाम नबी आजाद ने हरिवंश के सीट पर जाकर उन्हें बधाई. आजाद ने कहा कि लोकतंत्र में जब किसी पद के लिए कोई चुना जाता है तो वह सिर्फ उस दल का नहीं सबका होता है.
उन्होंने कहा कि हरिवंश जी जीत कर आये हैं, वे अब सभी के डिप्टी चेयरमैन हैं. उन्होंने कहा कि चेयरमैन व डिप्टी चेयरमैन का झुकाव विपक्ष की ओर ज्यादा होना चाहिए. आसन पर बैठने वालों का राइट की ओर झुकाव होता है. उन्होंने कहा कि मेरा आग्रह होगा कि डिप्टी चेयरमैन से की वे हमारी ओर झुकाव दिखायें. उन्होंने खुशी जतायी उनकी जीत पर कहा कि उन्होंने हिंदी को आगे बढ़ाने के लिए देश-दुनिया में बहुत अच्छा काम किया है.गुलाम नबी आजाद ने कहा कि हरिवंश पत्रकार हैं. इन्होंने प्रधानमंत्री रहे चंद्रशेखर के साथ काम किया. हम उनके उस अनुभव का लाभ उठाना चाहते हैं.