लखनऊ , भारत निर्वाचन आयोग ने उत्तर प्रदेश के कैराना लोकसभा और बिजनौर की नूरपुर विधानसभा में होने वाले उपचुनाव की तारीखों का ऐलान कर दिया है. दोनों जगहों पर 28 मई को मतदान होगा. वहीं 31 मई को चुनाव परिणाम आएंगे.
कैराना से भाजपा सांसद हुकुम सिंह और नूरपुर से ही भाजपा विधायक लोकेंद्र सिंह का निधन हो गया था, जिसके चलते ये दोनों सीटें खाली पड़ी हैं. गोरखपुर और फूलपुर लोकसभा उपचुनाव में हार के बाद बीजेपी यहां अपनी दोनों सीटों पर साख बचाने की जद्दोजहद कर रह है. वहीं समाजवादी पार्टी ने भी एड़ी चोटी का जोर लगा रखा है.