पहली बार कोई दलित हिंदू महिला, पाकिस्तान के इतिहास में सीनेटर बनी
March 3, 2018
नई दिल्ली, पाकिस्तान के इतिहास में पहली बार कोई दलित हिंदू महिला सीनेटर बन गई हैं. कृष्णा कुमारी कोल्ही को सत्तारूढ़ दल पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी ने टिकट दिया था. उनकी कोल्ही जाति का उल्लेख पाकिस्तानी अनुसूचित जातियां अध्यादेश- 1957 में है.
कृष्णा काफी गरीब परिवार से आती हैं. उन्होंने बचपन में मजदूरी भी की है. कृष्णा की शादी सिर्फ 16 साल की उम्र में लाल चंद से हो गई थी. कृष्णा ने साल 2005 में सामाजिक कार्य शुरू किया और साल 2007 में इस्लामाबाद में आयोजित तीसरे मेहरगढ़ मानवाधिकार नेतृत्व प्रशिक्षण शिविर के लिए उन्हें चुना गया. इसके बाद वह मानवाधिकार कार्यकर्ता के रूप में उभरी थीं.
पीपीपी के एक प्रवक्ता ने कहा, ‘पहली गैर मुस्लिम दलित महिला सीनेटर को नामित करने का श्रेय भी पीपीपी के पास है जिसने 2009 में एक दलित डॉ. खाटूमल जीवन को सामान्य सीट से सीनेटर चुना था. इसी तरह 2015 में सीनेटर चुने जाने वाले इंजीनियर ज्ञानीचंद दूसरे दलित थे. उन्हें भी पीपीपी ने सामान्य सीट से उतारा था.’