सरकार ने दिया रिलायंस ग्रुप के मालिक अनिल अंबानी को झटका…..
October 26, 2018
नई दिल्ली, रिलायंस ग्रुप के मालिक अनिल अंबानी को सरकारी झटका लगा है। जम्मू-कश्मीर के गवर्नर सत्यपाल मलिक ने रिलायंस को मिले ग्रुप मेडिकल इंश्योरेंस वाले कॉन्ट्रैक्ट को खारिज कर दिया है। यह मामला ऐसे समय में सामने आया जब राफेल डील मामले में विपक्षी दल मोदी सरकार के साथ-साथ रिलायंस डिफेंस को निशाने पर लिए हुए हैं।
यह घटनाक्रम ऐसे वक्त में है, जब लड़ाकू विमान राफेल के सौदे को लेकर अनिल अंबानी की कंपनी चर्चाओं में है। गवर्नर के मुताबिक, टेंडर्स के आवंटन में फर्जीवाड़ा किया गया था। मलिक ने द इंडियन एक्सप्रेस से बातचीत में कहा, ‘हम इसकी जांच कर रहे हैं। इसके लिए टेंडर किसी अन्य कंपनी ने मंगवाया था, सरकार ने नहीं। हम यह मामला विजिलेंस को सौंप रहे हैं। इसमें जो भी शामिल हो, फिर चाहे कोई अधिकारी या बिजनेसमैन, बख्शा नहीं जाएगा।
बता दें कि मलिक ने 20 सितंबर को गवर्नर का कार्यभार संभाला है। इसके बाद, राज्य के साढ़े 3 लाख नियमित कर्मचारियों को इंश्योरेंस प्रदान करने के लिए रिलायंस जनरल इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड को कॉन्ट्रैक्ट दिया गया। इस इंश्योरेंस के लिए कर्मचारियों और पेंशनधारकों को क्रमश: 8777 रुपये और 22229 रुपये का सालाना प्रीमियम देना था। यह सभी सरकारी कर्मचारियों को लेना अनिवार्य था। गवर्नर ऑफिस के सूत्रों के मुताबिक, सरकार की ओर से ट्रिनिटी ग्रुप ने टेंडर निकाले थे। एक सूत्र ने नाम सार्वजनिक न किए जाने की शर्त पर बताया, ‘रिलायंस जनरल इंश्योरेंस कंपनी को मौका देने के लिए शर्तों में बदलाव किए गए।