चेन्नई, राज्यपाल बनवारीलाल पुरोहित द्वारा एक प्रेस कांफ्रेंस के दौरान महिला पत्रकार के सवाल के जवाब में उनके गाल थपथपाने की घटना पर तीखी प्रतिक्रिया हो रही है। राज्यपाल पुरोहित यौन दुर्व्यवहार के एक अन्य मामले में भी घिरे हैं। संवाददाता सम्मेलन में उन्हें इसी मुद्दे पर घेरा गया था।सवाल पूछे जाने पर उन्होंने अपने ऊपर लगे आरोपों को निराधार बताया।
महिला पत्रकार का गाल सहलाने पर विवादों में घिरे राज्यपाल
पत्रकार से नेता बने आम आदमी पार्टी के एक और वरिष्ठ नेता ने दिया इस्तीफा
इस साल फरवरी में एक अखबार में प्रकाशित रिपोर्ट में दावा किया गया था कि एक दक्षिणी राज्य के राज्यपाल पर यौन कदाचार का आरोप है और आरोपों की सत्यता की गृह मंत्रालय जांच कर रहा है. मंत्रालय ने बाद में कहा था कि उसे किसी राज्य के खिलाफ कथित यौन कदाचार के आरोपों की कोई जानकारी नहीं है.
शरद यादव ने बैंक और एटीएम में नकदी संकट को लेकर मोदी सरकार पर किया तीखा हमला
यूपी में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल, 15 जिलों के सीडीओ बदले
पत्रकार संगठनों ने इस घटना पर रोष व्यक्त किया है। पूरे देश से करीब 200 पत्रकारों ने राज्यपाल से उनकी इस अशोभनीय हरकत के लिए माफी की मांग की है। इमेल के जरिए यह मांग गर्वनर को भेजा गया है।
मायावती की तारीफ कर, मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य ने बीजेपी सरकार को दिया बड़ा झटका
लोगों का यह शोर बता रहा, अखिलेश यादव का भविष्य किस ओर ?
उक्त महिला पत्रकार ने घटना के संबंध में ट्वीट करते हुए कहा, ”जब राज्यपाल बनवारीलाल पुरोहित की प्रेस कांफ्रेंस खत्म होने वाली थी तो मैंने उनसे एक सवाल पूछा…उन्होंने जवाब में बिना मेरी सहमति के मेरे गाल को थपथपाया।” इस पर तमिलनाडु के पत्रकारों ने मंगलवार देर रात राज्यपाल का पत्र लिखकर उनसे बिना शर्त माफी मांगने को कहा है।
पदोन्नति में आरक्षण पर बड़ी सफलता, राह हुयी आसान, जल्द हो सकता है निर्णय
युवा कांग्रेस अध्यक्ष पद के लिए साक्षात्कार की प्रक्रिया पूरी, किसको मिलेगी कमान?
Lakshmi Subramanian@lakhinathan
I asked TN Governor Banwarilal Purohit a question as his press conference was ending. He decided to patronisingly – and without consent – pat me on the cheek as a reply. @TheWeekLive