हार्दिक पटेल के ऊपर उज्जैन के होटल मेघदूत में स्याही फेंकने की घटना सामने आई है. स्याही फेंकने वाले युवक को पाटीदार समाज के युवकों ने मौके पर ही पकड़ भी लिया और उसे पुलिस के हवाले कर दिया. हार्दिक इन दिनों मध्य प्रदेश की यात्रा पर हैं, जहां वह कई कार्यक्रमों में भी हिस्सा ले रहे हैं.
अहीर ने पकड़े गये युवक के हवाले से बताया कि वह हार्दिक से काफी नाराज है, इसलिए उसने उन पर स्याही फेंकी. मिलिंद को गिरफ्तार कर पुलिस थाने लाया गया है. हार्दिक के समर्थकों ने पुलिस को सौंपने से पहले युवक की पिटाई की. हालांकि इस घटना के बाद भी हार्दिक ने पत्रकारों से बातचीत की और केन्द्र सरकार पर किसान विरोधी होने का आरोप लगाया.
इस दौरान हार्दिक कई जगहों पर किसानों से मिल रहे हैं और उनके कार्यक्रमों में हिस्सा लेते हुए राज्य की भारतीय जनता पार्टी की सरकार पर जमकर निशाना साध रहे हैं. हार्दिक ने एक ट्वीट करके यह भी कहा था, ‘मध्यप्रदेश में आया हूं और नीमच जिले में धारा 144 लागू कर दी गई है। किसानों से मिलने और उनकी बात करने आया हूं और मुझे रोका जा रहा है. आजाद हिंदुस्तान में यह हम सब के लिए शर्म की बात है.जागृत हो हिंदुस्तान की जनता, जय हो जनता.