उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव से पहले जो कार्यकर्ता बसपा छोड़कर अन्य पार्टियों में शामिल हुए थे, उनमें से कई सौ कार्यकर्ताओं ने आज फिर से बसपा की सदस्यता ग्रहण कर ली। बसपा सूत्रों का कहना है कि बहुत सारे लोग, खासकर भाजपा से, हमारे संपर्क में हैं और जल्द ही आने वाले दिनों में ये लोग भी घर वापसी कर सकते हैं।
सूत्रों के अनुसार, बसपा के पूर्व राष्ट्रीय महासचिव इंद्रजीत सरोज के साथ साल 2017 में बड़ी संख्या में पार्टी कार्यकर्ताओं ने बसपा छोड़कर अन्य पार्टियों की सदस्यता ग्रहण कर ली थी। 4 बार विधायक और बसपा के संस्थापक सदस्य इंद्रजीत सरोज के साथ बड़ी संख्या में बसपा कार्यकर्ताओं ने भी पार्टी छोड़ दी थी। इन्हीं कार्यकर्ताओं में से लगभग 200 ने गुरुवार को घर वापसी कर ली है। विधानसभा चुनावों में बसपा को इसका नुकसान भी उठाना पड़ा था।
सूत्रों के अनुसार, जिस तरह से हालिया उप-चुनावों में बसपा और सपा का गठबंधन उभरा है और इस गठबंधन ने जीत हासिल की है, उससे पार्टी कैडर और नेतृत्व काफी खुश है। यही वजह है कि विधानसभा चुनावों के दौरान जो पार्टी कैडर बसपा से छिटक गया था, वह अब धीरे-धीरे घर वापसी कर रहा है। इसके अलावा जिस तरह से लोगों का भाजपा के साथ मोह भंग हो रहा है, वह भी एक वजह है कि बसपा के पूर्व कार्यकर्ताओं ने फिर से बसपा का रुख किया है।