ये योग की ताकत है कि वजीर और अमीर के साथ फकीर भी होगा यहा पर….
June 25, 2018
लंदन , विश्व प्रसिद्ध मैडम तुसाद संग्रहालय में छह माह बाद आप योग गुरु स्वामी रामदेव का नजदीक से दीदार कर सकेंगे। विश्व की तमाम राजनीतिक हस्तियों, हॉलीवुड और बॉलीवुड के कलाकारों तथा खिलाड़ियों के साथ अब स्वामी रामदेव की प्रतिकृति मैडम तुसाद संग्रहालय का शोभा बढ़ाएगी।
स्वामी रामदेव आज मैडम तुसाद स्टूडियो पहुंचे, जहां उनकी कद काठी, आंखों को पुतलियों के ज़रूरी इंप्रेशन लिये गये। इसके लिए योगगुरु को तीन घंटे तक मैडम तुसाद स्टूडियो में रहना पड़ा। स्टूडियो पहुंचने से पहले स्वामी रामदेव मैडम तुसाद संग्रहालय पहुंचे जहां उन्होंने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और बॉलीवुड स्टार सलमान खान सहित विभिन्न हस्तियों की मोम की मूर्तियों के साथ तस्वीर भी खिंचाई।
इस अवसर पर उन्होंने कहा कि यह योग की ताकत ही है कि वज़ीर और अमीर के साथ मैडम तुसाद संग्रहालय में अब फकीर भी होगा।
मैडम तुसाद के नियमों के अनुसार स्वामी रामदेव की मोम की प्रतिकृति पहले भारत में रखी जाएगी।