लखनऊ , समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव और संरक्षक मुलायम सिंह यादव के नाम से फेसबुक पर फर्जी पोस्ट की रिपोर्ट दर्ज करवाई गई है. पूर्व सीएम अखिलेश के निजी सचिव गजेंद्र सिंह की तहरीर पर गौतमपल्ली पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर छानबीन शुरू की है. आरोपितों तक पहुंचने के लिए साइबर क्राइम सेल की मदद ली जा रही है.
आरोप है कि अखबार की कटिंग को एडिट करके साम्प्रदायिक माहौल बिगाड़ने वाली झूठी खबरें फेसबुक पर वायरल की जा रही है. इनको अखिलेश और मुलायम के हवाले से प्रसारित किया जा रहा है। जानकारी पर अखिलेश यादव ने मुकदमा दर्ज करवाने के निर्देश दिए थे. सीओ हजरतगंज अभय कुमार मिश्रा के अनुसार रिपोर्ट दर्ज कर पोस्ट करने वालों का पता लगाया जा रहा है.
गजेंद्र सिंह की अोर से कहा गया कि सोशल मीडिया पर अखिलेश यादव और मुलायम सिंह यादव के बंगलों के लेकर आपत्तिजनक बातें चल रही हैं. दोनों पर बंगला खाली करने के दौरान तोड़फोड़ करने संबंधी कई मसले सोशल मीडिया पर चल रहे हैं. दोनों के खिलाफ दुष्प्रचार किया जा रहा है. इसी के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज कराई गई है.