यूपी पुलिस बेकाबू, लखनऊ में आम आदमी का किया एनकाउंटर
September 29, 2018
लखनऊ, उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ से एक हिला देने वाला मामला सामने आया है. आरोप यूपी पुलिस की गोली से एक शख्स की मौत का है. लखनऊ के सबसे पॉश इलाके गोमतीनगर में हुई इस घटना ने प्रदेश को स्तब्ध कर दिया है. गोली चलाने वाला कांस्टेबल जहां खुद की गलती मानने से इंकार कर रहा है वहीं मृतक की पत्नी ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से जवाब मांगा है.
पुलिस पर आरोप लगा है कि उसके एक सिपाही ने आज एक कार सवार एक युवक को गोली मार दी. घायल युवक को इलाज के लिए लोहिया अस्पताल लाया गया, जहां कुछ देर बाद डाॅक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. बताया जा रहा है कि गोली सीधे युवक के सिर में जा लगी, जिससे उसकी मौत हो गई. कार में मौजूद युवक की महिला मित्र की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी सिपाहियों के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
घटना गोमतीनगर विस्तार के सीएमएस स्कूल के पास की है, जहां एक निजी कंपनी में काम करने वाली सना ने बताया कि वह अपने मित्र विवेक तिवारी के साथ कार से जा रही थी. तभी सामने से दो सफेद अपाचे सवार पुलिसकर्मी आये. कार को रोकने के लिए इशारा किया, जिस पर कार रोक दी. इतने में एक सिपाही ने अपनी सरकारी पिस्टल से विवेक को गोली मार दी. गोली लगने से वह घबराया और गाड़ी बढ़ा दी.
आरोप है कि पुलिस ने रोकने का प्रयास किया तो युवक ने कार चढ़ाने की कोशिश की. इस पर सिपाही प्रशांत चौधरी ने फायरिंग कर दी. गोली सीधे जाकर विवेक के सिर में लगी. कुछ दूरी पर गाड़ी एक दीवार से टकराकर रुक गई. तत्काल विवेक को लोहिया अस्पताल ले जाया गया, जहां कुछ देर बाद उसने दम तोड़ दिया.