लालू यादव की तबीयत बिगड़ी, पटना के अस्पताल में भर्ती
May 19, 2018
पटना , राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव की तबीयत खराब होने पर उन्हें पटना के आईजीआईएमएस में भर्ती कराया गया है. लालू प्रसाद यादव की तबीयत के संबंध में आईजीआईएमएस सुपरिटेंडेंट डॉ मनीष मंडल ने बताया कि लालू प्रसाद यादव को कई परेशानी है. घबराहट, चेस्ट पेन की समस्या भी आ रही है.
अभी स्वास्थ्य जांच की जा रही है. पूरी जांच के बाद ही कोई फैसला लिया जायेगा. वहीं, डाॅ रत्नेश चौधरी ने बताया कि ब्लड प्रेशर और शूगर में उतार-चढ़ाव और थकान के कारण सांस फूलने की समस्या हो रही है. हालांकि, बाद में आईजीआईएमएस द्वारा बेहतर इलाज के लिए मुंबई रेफर कर दिया गया. बताया जाता है कि लालू प्रसाद यादव आईजीआईएमएस के प्राइवेट वार्ड-1 में मात्र 20 मिनट के लिए थे. लालू प्रसाद यादव का ईसीजी, इको, एक्स-रे आदि की जांच की गयी.
जानकारी के मुताबिक, कल रात से उन्हें सांस लेने में परेशानी हो रही है. आज सुबह लालू प्रसाद यादव को आईजीआईएमएस में भरती कराया गया है, जहां उनकी जांच की जा रही है. लालू प्रसाद के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव समेत अन्य परिजन अस्पताल पहुंचे हैं.
बताया जाता है कि लालू प्रसाद का शुगर लेवल बढ़ गया है. साथ ही उन्हें सीने में दर्द की भी शिकायत है. इस संबंध में आइजीआइएमएस के सुपरिटेंडेंट ने कहा है कि लालू प्रसाद यादव को एक कई परेशानियां हैं. पूरी जांच किये जाने के बाद ही कुछ बताया जा सकता है. फिलहाल जांच की जा रही है.