MLC चुनाव के लिए भाजपा ने जारी की प्रत्याशियों की सूची, देखें पूरी लिस्ट
April 15, 2018
लखनऊ , उत्तर प्रदेश की 13 विधान परिषद सीटों पर होने वाले चुनाव के लिए बीजेपी ने आज अपने उम्मीदवारों की सूची जारी कर दी. पार्टी ने एक सीट सहयोगी दल अपना दल सोनेलाल के लिए छोड़ दी है. विधान परिषद की 13 सीटों के लिए 26 अप्रैल को चुनाव होने हैं.
इसकी अधिसूचना 9 अप्रैल को जारी की गई. 16 अप्रैल को नामांकन की अंतिम तारीख है. माना जा रहा है कि चुनाव निर्विरोध होगा, कारण ये है कि बीजेपी के पास 11 और गठबंधन के पास दो उम्मीदवारों को जिताने के लिए पर्याप्त मत हैं. चुनावों का परिणाम 26 अप्रैल को शाम तक घोषित कर दिया जाएगा.
सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव, ग्राम्य विकास राज्यमंत्री डॉ. महेंद्र सिंह, वक्फ राज्यमंत्री मोहसिन रजा और बसपा विधायक दल के नेता सुनील कुमार चित्तौड़ सहित 13 सदस्यों का कार्यकाल 5 मई को समाप्त हो रहा है. इनमें सपा के 7, भाजपा के 2, बसपा के 2 और एक रालोद के हैं. अंबिका चौधरी के इस्तीफे से एक सीट पहले से खाली है.