नई दिल्ली, कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने कांग्रेस कार्य समिति का गठन किया जिसमें अनुभवी और युवा नेताओं, दोनों को जगह दी गई है. नई सीडब्ल्यूसी में 23 सदस्य, 18 स्थायी आमंत्रित सदस्य और 10 आमंत्रित सदस्य शामिल किए गए हैं. राहुल गांधी ने 22 जुलाई को सीब्ल्यूसी की पहली बैठक बुलाई है.
खास बात ये है कि कांग्रेस की इस नई कार्य समिति में दिग्विजय सिंह, जनार्दन द्विवेदी, सुशील कुमार शिंदे, बीके हरिप्रसाद और सीपी जोशी जैसे दिग्गजों का नाम नहीं है. सभी स्वतंत्र प्रभारी और फ्रंटल संगठनों के प्रमुख भी इस कमेटी का हिस्सा होंगे. कांग्रेस कार्य समिति पार्टी में फैसले लेने वाली वाली सबसे बड़ी कमेटी होती है. इसी साल मार्च में हुए कांग्रेस महाधिवेशन में सर्वसम्मति से प्रस्ताव पारित कर नई सीडब्यूसी के गठन की जिम्मेदारी राहुल गांधी को दी गई थी. पिछले साल दिसंबर में राहुल गांधी कांग्रेस के अध्यक्ष चुने गए थे.
कमेटी में कौन कौन शामिल? 23 सदस्यों में राहुल गांधी, सोनिया गांधी, मनमोहन सिंह, मोतीलाल वोरा, गुलाम नबी आजाद, मल्लिकार्जुन खड़गे, एके एंटनी, अहमद पटेल, अंबिका सोनी, ओमान चांडी, तरण गोगोई, सिद्धारमैया, आनंद शर्मा, हरीश रावत, कुमारी शैलजा, मुकुल वासनिक, अविनाश पांडे, केसी वेणुगोपाल, दीपक बाबरिया, तमराध्वाज साहू, रघुबीर मीणा, गाईखमगम और अशोक गहलोत शामिल हैं. इसके अलावा स्थाई आमंत्रित सदस्यों में शीला दीक्षित, पी चिंदबरम, ज्योतिरादित्य सिंधिया, बालासाहेब थोराट, तारिक हमीद कारा, पीसी चाको, जितेंद्र सिंह, आरपीएन सिंह, पीएल पुनिया, रणदीप सुरजेवाला, आशा कुमारी, रजनी पाटिल, रामचंद्र खुंतिया, अनुग्रह नारायण सिंह, राजीव एस साटव, शक्ति सिंह गोहिल, गौरव गोगोई और डॉक्टर ए चेलाकुमार का नाम शामिल है. विशेष आमंत्रित सदस्यों में केएच मनुयप्पा, अरुण यादव, दीपेंद्र हुड्डा, जितिन प्रसाद, कुलदीप विश्नोई, इंडियन नेशनल ट्रेड यूनियन कांग्रेस के अध्यक्ष, इंडियन यूथ कांग्रेस के अध्यक्ष, नेशनल स्टूडेंट यूनियन ऑफ इंडिया के अध्यक्ष, ऑल इंडिया महिला कांग्रेस की अध्यक्ष और कांग्रेस सेवा दल के मुख्य आयोजक का नाम शामिल है.