कांग्रेस को मुस्लिम पार्टी कहने पर, सामने आये अखिलेश यादव, पीएम मोदी को दिया ये जवाब

लखनऊ, समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने सोमवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के  कांग्रेस को मुस्लिम पुरुषों की पार्टी कहने पर करारा जवाब दिया है। उन्होने प्रधानमंत्री मोदी को कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के बयान के साथ-साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के भी कई बयानों को भी याद दिलाया।

जानिये क्यों गूंजा बसपा सम्मेलन में “मिले मुलायम-कांशीराम, हवा मे उड़ गये जय श्रीराम” का नारा ?

पैसा फेंको-डाक्टर बनो : जीरो नंबर पाने वाले सैकड़ों छात्रों को, एमबीबीएस में मिला दाखिला

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के  कांग्रेस को मुस्लिम पुरुषों की पार्टी कहने पर तंज कसते हुये अखिलेश यादव ने कहा कि प्रधानमंत्री जी कह रहे हैं कि कांग्रेस मुस्लिम की पार्टी है। मैं कहता हूं कि पार्टी भारतवासी की होती है, न कि किसी धर्म की।

सपा-बसपा गठबंधन पर लगी मुहर, कार्यकर्ता सम्मेलन में बसपा जारी किए ये निर्देश….

पीएम मोदी द्वारा मेडिकल कालेज का शिलान्यास हुआ विवादित, अखिलेश यादव ने बताया जनता से छलावा

अखिलेश यादव ने  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को उनके 2014 के लोकसभा चुनाव के दौरान के बयनों को याद दिलाते हुये कहा कि लोग आज भी 15 लाख का इंतज़ार कर रहे हैं। उन्होने कहा कि भाजपा वाले जनता से विश्वास के साथ झूठ बोलते हैं। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने पूर्वांचल एक्सप्रेस की बात करते हुये कहा कि एक्सप्रेस वे छोटा कर के बता रहे हैं कि पैसे बचा रहे हैं। मुद्दे से ध्यान हटाना भाजपा सरकार का काम है।

सपा की ‘फायर ब्रांड नेता’ के इस सवाल का, बीजेपी सरकार के पास नही है जवाब

बसपा में बदलाव, कई पदाधिकारियों पर गिरी गाज, तो पुराने कार्यकर्ताओं को मिली अहम जिम्मेदारी

अखिलेश यादव ने कहा कि  भाजपा वाले तो चुनाव प्रचार पर निकले हैं, प्रधानमंत्री जी खुद प्रचार कर रहे हैं।  प्रधानमंत्री जी हमें बता दे कि कब चुनाव है, उनको तो पता ही होगा। चुनाव की तारीख आ जाए तो हम भी साइकिल चलाएंगे। जनता आज इंतज़ार कर रही है। चुनाव की तारिख़ आए तो हम भाजपा को जवाब दें। उन्होंने कहा कि अगर समाजवादी पेंशन मिलती तो सारे सिलिंडर भरने लगेंगे।उन्होंने कहा कि फीफा वर्ल्ड कप फुटबॉल में एक छोटा देश भी फाइनल खेल रहा था। इतना बड़ा सपना देखा, पर हमारी टीम क्यों नही थी?

केंद्रीय मंत्री इंद्रजीत राव ने बीजेपी आलाकमान को दिखायी ताकत, कहा-जनाधार वाले नेता को सौंपे कमान

फ्रांस 20 साल बाद बना फुटबॉल का बादशाह, फीफा विश्वकप फुटबॉल का खिताब जीता

बढ़ा दिमागी बुखार का प्रकोप, गोरखपुर मेडिकल कालेज ने मरीजों की जानकारी देना किया बंद ?

समाजवादी पार्टी ने पुराने नेताओं को दिये अहम पद, इस छात्र नेता पर फिर जताया भरोसा

लोकसभा चुनाव- यूपी मे बीजेपी फिर किस पर खेलने जा रही दांव ?

लोकसभा चुनाव को लेकर मायावती का अहम बयान……