लखनऊ , ठाकुरगंज में एक सप्ताह पहले दो सगे भाइयों की हत्या के आरोपी शिवम सिंह ने कल रात गोमतीनगर में खुद को गोली से उड़ा लिया. पुलिस ने मौके से ही दूसरे आरोपी को गिरफ्तार करने का दावा किया है. फिलहाल पुलिस उससे पूछताछ कर रही है.
एसएसपी कलानिधि नैथानी के मुताबिक सीऔ हजरतगंज अभय कुमार मिश्र की टीम एंटी डकैती सेल के साथ आरोपित को पकड़ने के लिए दबिश देने पहुंची थी. सादे वर्दी में पुलिस को देखकर आरोपी शिवम ने अवैध तमंचे से खुद को गोली मार ली. शिवम के दूसरे साथी चीना को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.
एसएसपी ने बताया कि दो सगे भाइयों इमरान और अरमान की हत्या के मामले में वांछित 15 हजार का इनामी शिवम सिंह गोमतीनगर के विरामखंड के माकन 5/591 में छिपकर रह रहा था. तलाश के दौरान उनकी लोकेशन विरामखंड पांच में मिली. इसके बाद सीओ हजरतगंज साइबर सेल की टीम और एंटी डकैती सेल ने विरामखंड के एक मकान को घेरा.
बंद हो चुकी पॉलिसी का पैसा वापस पाने का आखिरी मौका…
उन्होंने बताया कि दो मंजिला मकान ने विक्की अपने परिवार के साथ नीचे रहते हैं. पुलिस टीम ने विक्की के दरवाजे पर दस्तक दी. इस बीच शिवम ने पुलिस को देख लिया और भागकर भीतर कमरे में दाखिल हो गया. पुलिस ने विक्की की पत्नी से पूछताछ की तो उसने ऊपर की ओर इशारा किया. पुलिस जब तक ऊपर पहुंचती अचानक गोली चलने की आवाज आई. तभी कमरे से शोर मचाता हुआ चीना बाहर की तरफ भागा. चीना ने बताया कि शिवम ने खुद को गोली मार ली.