सूत्रों के अनुसार मायावती ने राष्ट्रीय स्तर से लेकर पद्रेश स्तर पर संगठन में भारी बदलाव किया है. मायावती के करीबी रामअचल राजभर को राष्ट्रीय महासचिव बनाया गया है. साथ ही पहली बार राष्ट्रीय स्तर पर दो नेशनल कोआर्डिनेटर वीर सिंह और जयप्रकाश बनाए गए हैं.
मायावती ने प्रदेश अध्यक्ष आरएस कुशवाहा से कहा कि वह जिलेवार कार्यकर्ताओं के साथ समन्वय बनाने के साथ समय समय पर मीटिंग करें और पार्टी को नुकसान पहुचा रहे नेताअें की सूची बनाएं और उन्हें बाहर करें. बसपा प्रमुख पार्टी को जमीनी स्तर पर मजबूत कर लेना चाहती हैं. मायावती ने प्रदेश अध्यक्ष को यूपी के 75 जिलों का दौरा करने के आदेश दिए हैं.
इसी के चलते पिछले एक सप्ताह से वह जिलेवार जाकर वहां संगठन के पेंच कसने के अलावा पदाधिकारियों के साथ बैठक कर जीत की रणनीति बना रहे हैं. वहीं मायावती ने कोआर्डिनेटर से कहा है कि विधानसभा और सेक्टर गठन में तेजी लाएं और अक्टूबर तक बूथों में बसपा की फौज लग जानी चाहिए.
प्रदेश अध्यक्ष ने बताया कि बूथ कमेटियों के गठन का काम चल रहा है. साथ ही कार्यकर्ता गांव, मोहल्लों और बस्तियों में जाकर चौपाल लगा रहे हैं और पीएम मोदी और सीएम योगी के कामों की पोल खोल रहे हैं. प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि पार्टी 2019 में जबरदस्त सफलता हासिल करेगी और चुनाव के बाद मायावती के बिना केंद्र में सरकार नहीं बन सकेगी.