मायावती ने दी ये अहम सलाह, तो अखिलेश यादव ने लिया तुरंत एक्शन…
March 24, 2018
लखनऊ , उत्तर प्रदेश में राज्यसभा चुनाव में प्रत्याशी की हार के बाद बहुजन समाज पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती ने समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव को ये सलाह दी. मायावती की सलाह के बाद अखिलेश यादव ने इस तुरंत एक्शन लिया.
मायावती ने अखिलेश यादव को सलाह देते हुए कहा कि अगर सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव राजा भैया की जगह भाजपा के षडयंत्र पर जोर लगाते तो नतीजा कुछ और होता, यहां थोड़ी चूक हुई. मैं इनकी जगह होती तो सपा को उम्मीदवार को जिताती, लेकिन अनुभव को इस्तेमाल करके भाजपा के लोगों को आगाह कर देना चाहती हूं कि सोची समझी षड्यंत्र के तहत बसपा के उम्मीदवार को हराया है. यह मैं कभी नहीं होने दूंगी.
मायावती ने कहा कि अखिलेश यादव को सचेत होकर कुंडा के गुंडा कहे जाने वाले राजा भैया पर भरोसा करना सही नहीं है. अभी वो राजनीति में नए हैं धीरे-धीरे मजबूत होंगे. मायावती ने कहा गेस्ट हाउस कांड को अखिलेश से जोड़ना उचित नहीं. उन्होंने कहा कि जब यह कांड हुआ था तब अखिलेश जी राजनीति में नहीं थे. उन्होंने कहा कि भाजपा की योगी सरकार ने जिस पुलिस अधिकारी के सामने यह कांड हुआ था उसे यूपी का डीजीपी बना दिया है.
मायावती की सलाह के बाद अखिलेश यादव ने तुरंत एक्शन लेते हुए अपने ट्विटर अकाउंट पर किये उस ट्वीट को हटा दिया जिसमे उन्होनें राजा भैया को समर्थन के लिए धन्यवाद दिया गया था.
मायावती ने कहा कि बीजेपी ने विधायकों को तमाम प्रलोभन देकर अपने खेमे में शामिल कर लिया. उन्होनें कहा कि सपा-कांग्रेस समेत तमाम विपक्षी दल तो बसपा को समर्थन कर रहे थे. भाजपा ने अपने नौवें उम्मीदवार को मैदान में उतारकर विपक्ष की चुनौती बढ़ा दी थी. लिहाजा क्रॉस वोटिंग के चलते बसपा का प्रत्याशी चुनाव हार गया. भाजपा का यह बेहद शर्मनाक कृत्य है. बसपा के एक विधायक ने दगाबाजी की है, जिसे आज हमने पार्टी से निकाल दिया है।.