संविधान बचाओ, आरक्षण बचाओ रैली मे मायावती का बीजेपी पर बड़ा हमला
March 15, 2018
नई दिल्ली, बहुजन समाज पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती ने संविधान बचाओ, आरक्षण बचाओ रैली मे बीजेपी पर बड़ा हमला किया। यूपी उपचुनाव में जीत का स्वाद चखने के बाद मायावती ने आज चंडीगढ़ में एक विशाल रैली को संबोधित किया।।
मायावती ने रैली को संबोधित करते हुए सबसे पहले पार्टी के संस्थापक कांशीराम के आज जन्मदिन की बधाई दी। मायावती ने बीजेपी को दलित विरोधी पार्टी कहा। उन्होंने कहा कि देश में गरीबों और दलितों का उत्पीड़न हो रहा है। बीजेपी की सरकार आरएसएस के एजेंडे को लागू करने की कोशिश कर रही है। जब से बीजेपी आई है, दलितों के खिलाफ हिंसा के मामले बढ़ गए हैं। यह कहते हुए मायावती ने हैदराबाद और ऊना की घटना का जिक्र किया।
बहुजन समाज पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती ने देश की संसद मे बीजेपी द्वारा उनको अपमानित करने की बात भी दोहराई। उन्होने कहा कि मुझे राज्यसभा में दलितों की बात ठीक से रखने का मौका नहीं दिया गया। अगर मैं देश की संसद में ही दलितों की बात नहीं रख सकती हूं तो पद पर रहने का क्या फायदा, इसलिए मैंने राज्यसभा से इस्तीफा दिया। अब हमें पूंजीवादी पार्टियों को सत्ता में आने से रोकना है।
मायावती ने कहा कि पंजाब की सरकारों ने दलितों को हमेशा नजरअंदाज किया है। इसलिए कार्यकताओं को अब खुद मेहनत करनी पड़ेगी। पार्टी को खड़ा करने के लिए खुद संघर्ष करना होगा। मायावती ने पंजाब के कार्यकर्ताओं को कड़ी नसीहत दी। उन्होंने कहा कि पंजाब में जिन लोगों को पार्टी संगठन की जिम्मेवारी सौंपी गई है, वे भूल जाएं कि यूपी से उन्हें कुछ मिलेगा। यहां के नेता यूपी में किसी पद के लालच में न रहें, उनके लिए बेहतर रहेगा।