मेघालय में कांग्रेस सबसे बड़ी पार्टी, 2 सीटे लेकर बीजेपी सरकार बनाने पर उतारू
March 3, 2018
नई दिल्ली, मेघालय में बीजेपी ने सिर्फ 2 सीटें जीती हैं, फिर भी वह सरकार बनाने पर उतारू है। इस बात के साफ संकेत बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने भी दियें हैं। मणिपुर और गोवा की तरह बहुमत न होने के बावजूद मेघालय में भी बीजेपी सरकार बनाने के लिए पूरे प्रयास कर रही है।
मेघालय में बीजेपी ने सिर्फ 2 सीटें जीती हैं, जबकि कांग्रेस 21 सीटें जीतकर सबसे बड़ी पार्टी बनती दिख रही है। दूसरे नंबर पर एनपीपी है. इसके अलावा करीब 17 सीटों पर निर्दलीय जीते हैं। एेसे में सत्ता की चाबी निर्दलीय और एनपीपी के हाथों में है। बीजेपी सीन मे कहीं भी सरकार बनाती नजर नही आती है।
लेकिन अमित शाह ने कहा कि मेघालय का जनादेश कांग्रेस के खिलाफ आया है। राज्य में एनडीए की पार्टी को काफी फायदा मिला है. शाह ने सीधे तौर पर संकेत दिया है कि मेघालय में एनडीए को जिस तरह का फायदा मिला और कांग्रेस के खिलाफ जनादेश है। सूत्रों के अनुसार, बीजेपी ने मेघालय में कांग्रेस को सत्ता से दू र रखने के लिए एनपीपी और निर्दलीय विधायकों के साथ सरकार बनाने के लिये गोटें बिछाना शुरू कर दी है।
पिछले साल मणिपुर और गोवा में बीजेपी ने कम सीट पाने के बाद भी सरकार बनाने में कामयाब रही है। जबकि कांग्रेस दोनों जगह सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी थी। इसके बावजूद वो सरकार बनाने से महरूम रह गई थी। त्रिपुरा मे मिली जीत पर भाकपा पहले ही बीजेपी पर सत्ता और धनबल के दुरूपयोग का आरोप लगा चुकी है।