मोबाइल यूजर्स को बड़ा झटका,फ्री कॉलिंग सुविधा हो जाएगी बंद…..
November 24, 2018
नई दिल्ली, रिलायंस जियो के बाजार में आने के बाद से टेलिकॉम कंपनियों को भारी नुकसान उटाना पड़ा है। जियो का मुकाबला करने के लिए इन टेलिकॉम कंपनियों के बीच प्राइस वॉर शुरू हो गया, जिसके बाद कंपनियों को काफी नुकसान उठाना पड़ा है।
दूरसंचार कंपनियां एयरटेल, वोडाफोन और आइडिया लाइफटाइम फ्री कॉलिंग सुविधा बंद करने जा रही हैं। ऐसे में किसी नंबर को सक्रिय रखने के लिए ग्राहकों को हर महीने एक निश्चित राशि का रिचार्ज करने की जरूरत होगी। सितंबर 2016 में जियो के आने के बाद सभी कंपनियों ने अपने ग्राहकों को मुफ्त इनकमिंग और आउटगोइंग कॉल की सुविधा दी थी, लेकिन इससे उनकी कमाई पर बुरा असर पड़ा। लिहाजा कंपनियों ने टैरिफ प्लान की समीक्षा की है।
इसके तहत, एयरटेल, वोडाफोन और आइडिया अब किसी प्री पेड नंबर सक्रिय को रखने के लिए निश्चित अवधि का न्यूनतम टैरिफ लाई हैं। जैसे कि एयरटेल ने 35, 65 और 95 रुपये का मिनिमम रिचार्ज प्लान पेश किया है, इसमें टॉकटाइम, डाटा के साथ 28 दिन की वैधता मिलेगी।वोडाफोन भी 30 रुपये प्रतिमाह का मिनिमम रिचार्ज लाने जा रही है, यह रिचार्ज किसी नंबर को सक्रिय रखने के लिए जरूरी होगा। देश में 1.20 अरब मोबाइल फोन उपभोक्ता हैं।