मुलायम सिंह यादव नये घर में हुए शिफ्ट,ये है नया पता…
June 15, 2018
लखनऊ. समाजवादी पार्टी से संरक्षक मुलायम सिंह यादव अपने नए आवास में शिफ़्ट हो गए हैं. नए घर में आने से पहले उनके घर में पूजा रखी गई थी. विधिवत पूजा पाठ के बाद उन्होंने गृह प्रवेश किया.
मुलायम सिंह यादव का नया पता C-3/13 अंसल गोल्फ़ सिटी है. पिछले दो सप्ताह से आवास की साजसज्जा का कार्य कराया जा रहा था. सुरक्षा की दृष्टि से विला के बाहर टीन शेड का बड़ा सा पिकट बनवा कर रखा गया है. जून तक विल को तैयार करने के निर्देश दिए थे लेकिन, मलमास होने के कारण गृह प्रवेश नहीं हो पाया था.