पूर्वोत्तर के विधानसभा चुनावों परिणामों पर, हार्दिक पटेल की विपक्षी दलों को बड़ी नसीहत
March 3, 2018
नई दिल्ली, पूर्वोत्तर के राज्यों से बीजेपी के प्रदर्शन पर पाटीदार आंदोलन के नेता हार्दिक पटेल ने बड़ा बयान दिया है. हार्दिक पटेल ने बीजेपी पर ही निशाना साधते हुये विपक्षी पार्टियों को बड़ी नसीहत दी है.
हार्दिक पटेल ने ट्वीट कर विपक्ष की वर्तमान स्थिति बयान करते हुये भविष्य की राजनीति पर सुझाव देते हुये कहा कि ”जबतक विपक्ष मजबूत होकर जनता और देश के सही मुद्दे नहीं उठाएगा तबतक सत्ता में बेठे लोग अपनी मनमानी और सत्ता का दुरूपयोग करेगे,और चुनाव जीतकर जनमानस में वो सही है यह साबित करते रहेंगे! एक नेतृत्व,एक पार्टी के ध्येय से विपक्ष को आगे बढ़ना पड़ेगा.”
उन्होंने आगे लिखा, ”देश का बड़ा मुद्दा किसी पार्टी को देश से मुक्त करना नहीं हैं. देश का सही मुद्दा रोटी, कपड़ा, मकान है, युवा को रोज़गार, किसान को अधिकार है, चीन और पाकिस्तान है. ना कि जुमलों के आधार पर बेमानी से सत्ता हासिल करना !!!! याद रखे सत्ता के लिए लड़ने वाला व्यक्ति किसी का नहीं होता.”