जीत पर शिवपाल सिंह ने अखिलेश यादव को दी बधाई और एक खास संदेश
March 15, 2018
नई दिल्ली, वरिष्ठ सपा नेता व पूर्व मंत्री शिवपाल सिंह यादव ने गोरखपुर व फूलपुर उपचुनाव में जीत को ऐतिहासिक बताया है।शिवपाल सिंह यादव इस समय मारीशस मे हैं, लेकिन उनकी पूरी निगाह देश की राजनीति पर है। शिवपाल सिंह यादव ने मॉरीशस के स्वतंत्रता दिवस समारोह में शामिल होने के साथ ही कई अन्य कार्यक्रमों में शिरकत की है।
मारीशस से टेलीफोन पर बातचीत में उन्होंने लोकसभा उपचुनावों पर अपनी प्रतिक्रया व्यक्त करते हुये कहा कि मुख्यमंत्री व उप मुख्यमंत्री के क्षेत्रों में समाजवादी पार्टी के प्रत्याशियों को जीत मिलना महत्वपूर्ण है। उन्होंने कहा कि मैं सांप्रदायिक ताकतों से लड़ने के लिए, हमेशा से विपक्षी एकता का पैरोकार रहा हूं।
शिवपाल सिंह यादव ने अखिलेश यादव को जीत की बधाई देते हुये एक खास संदेश भी दिया । उन्होने कहा कि 2017 के चुनाव से पहले हमने ऐसी एकता बनाई होती तो अखिलेश यादव फिर प्रदेश के मुख्यमंत्री होते। उन्होंने नरेश अग्रवाल द्वारा जया बच्चन पर की गई टिप्पणी की निंदा करते हुये कहा कि मैं पहले भी कह चुका हूं कि नरेश अग्रवाल सपा के लिए कलंक हैं। उनके भाजपा में जाने से इस कलंक से मुक्ति मिल गई है। शिवपाल यादव पिछले चार दिन से मॉरीशस में हैं।
वरिष्ठ सपा नेता व पूर्व मंत्री शिवपाल सिंह यादव के संदेश से स्पष्ट है कि बीजेपी मुक्त उत्तर प्रदेश बनाने के लिये वह भी सपा-बसपा एकता के पक्षधर हैं। मुलायम सिंह और कांशीराम के हाथ मिलाने के वह साक्षात् गवाह रहें हैं। और उन तथ्यों और साजिश से भी अच्छी तरह वाकिफ हैं जिसको रचकर सांप्रदायिक ताकतों ने मुलायम सिंह और कांशीराम के गठबंधन को तुड़वाया था।