अमर सिंह यादव ने समाजवादी पार्टी और बहुजन समाज पार्टी के गठबंधन पर हमला बोला है. उन्होंने कहा कि बसपा सुप्रीमो मायावती जिनके पिता को जेल भेजना चाहती थीं, वह आज उनसे गठबंधन कैसे कर सकते हैं. अमर सिंह ने कहा कि अगर मायावती राज्यसभा चुनाव में नहीं जीत पाईं तो वह अखिलेश को जूते मारेंगी.
अमर सिंह ने पत्रकार वार्ता के दौरान यह सब बातें कहीं. वहीं उन्होंने राज्यसभा उम्मीदवार जया बच्चन पर की गई पूर्व राज्यसभा सांसद नरेश अग्रवाल के बयान पर अपनी प्रतिक्रिया दी. अमर सिंह ने कहा कि मैं जया बच्चन को बिल्कुल भी पसंद नहीं करता, लेकिन उनका जो अपमान किया गया है. वह गलत है, नाचने वाली कहना तो नटराज शिव का भी अपमान करने जैसा है.
अमर सिंह ने कहा कि बीजेपी में तेली और चायवाला कहने वाले लोग जा रहे हैं. ये तो मोदी जी का दिल बड़ा है, जो सबकुछ भुला देते हैं. उन्होंने कहा कि जब स्मृति ईरानी को मंत्रिमंडल में शामिल कर लिया, जिन्होंने गुजरात कांड में उनके खिलाफ प्रदर्शन किया, तो नरेश अग्रवाल भी फिट हो जाएंगे. नरेश अग्रवाल मणिशंकर अय्यर बनने की राह पर हैं. सिंह ने शिवपाल यादव के बीजेपी में जाने के सवाल पर कहा कि जब बड़े-बड़े विरोधियों को मोदी जी ने शामिल कर लिया तो शिवपाल भी आ जाएं तो क्या हो जाएगा. अमर सिंह ने कहा कि मुझे सपा में हमेशा इस्तेमाल किया गया.