अखिलेश और डिंपल के नाम व फोटो से बने फर्जी अकाउंट से डाली आपत्तिजनक पोस्ट
May 11, 2018
लखनऊ, समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष व पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव और उनकी पत्नी लोकसभा सांसद डिम्पल यादव की छवि खराब करने के लिए फेक फेसबुक और ट्विटर का इस्तेमाल किया गया. दोनों के नाम से सोशल मीडिया में फर्जी अकाउंट बनाए गए और उन पर आपत्तिजनक पोस्ट डालकर हड़कंप मचा दिया. साइबर क्राइम सेल ने इसकी पड़ताल शुरू की है.
अखिलेश यादव के निजी सचिव गजेंद्र सिंह ने अज्ञात व्यक्तियों द्वारा ट्विटर एवं फेसबुक पर अखिलेश यादव और डिम्पल यादव के नाम व फोटो लगाकर फर्जी अकाउंट बनाकर आपत्तिजनक पोस्ट डालने की गौतमपल्ली थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई. साथ ही फर्जी ट्विटर व फेसबुक अकाउंट और उस पर डाले गए आपत्तिजनक पोस्ट के स्क्रीन शॉट भी पुलिस को सौंपा गया. इनमें डिम्पल व अखिलेश यादव की तरफ से बीजेपी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को लेकर आपत्तिजनक पोस्ट डाले गया था. इसके अलावा अनेक फर्जी व आपत्तिजनक पोस्ट लगाए गए थे.
सूचना प्रौद्योगिकी अधिनियम के तहत दर्ज मामले की पड़ताल साइबर क्राइम सेल को सौंपी गई है. साइबर क्राइम सेल के सूत्रों के अनुसार, मामले की गहन छानबीन की जा रही है. दोनों अकाउंट में पोस्ट डालने के साथ उन्हें पसंद व रिट्वीट करने वालों की सूची तैयार करने के साथ पोस्ट में इस्तेमाल किए गए इंटरनेट कनेक्शन व कंप्यूटर या मोबाइल सेट का पता लगाया जा रहा है.