बेटे की हत्या से दुखी पिता का योगी सरकार से भरोसा उठा ,अखिलेश यादव से लगायी न्याय की गुहार
May 25, 2018
लखनऊ, बेटे की हत्या से दुखी पिता का योगी सरकार से भरोसा उठ गया है। मृतक के पिता ने समाजवादी पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव से मिलकर न्याय दिलाने की गुहार लगाई है।
बाराबंकी के सभासद राजगोपाल यादव ने अन्य क्षेत्रवासियों के साथ मिलकर अखिलेश यादव को अपनी पीड़ा बताई। उन्होंने एक ज्ञापन देकर बताया कि गत 17 मई की रात उनके पुत्र दुर्गेश कुमार यादव की हत्या कर दी गई। नामजद रिपोर्ट के बावजूद हैदरगढ़ कोतवाल द्वारा अभियुक्तों की गिरफ्तारी नहीं हुई है। उनसे न्याय मिलने की आशा भी नहीं है। इसलिए वर्तमान जांच अधिकारी को हटाकर अन्य अधिकारी से जांच कराई जाए। अखिलेश यादव ने इस सम्बंध में उचित कार्यवाही कराने का भरोसा दिलाया।
ज्ञापन में कहा गया है कि घटना की रात दुर्गेश तिवारी व राजेश तिवारी उर्फ पप्पू पंड़ित, अंकुर टंडन, नरेन्द्र टंडन उर्फ गुल्लू निवासी मो0 ठठराही नगर ने दुर्गेश कुमार यादव पर लाठी-डंडो व सरिया से हमला कर दिया और राजेश तिवारी उर्फ पप्पू पंड़ित के घर ले जाकर भी मारा पीटा। दुर्गेश को मरा समझ कर घर के बाहर रोड पर फेंक दिया।
दुर्गेश को उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र हैदरगढ़ ले गए। कई बार फोन करने पर भी कोतवाल ने फोन रिसीव नहीं किया तब खुद जाकर कोतवाली में मुंशी को घटना बताई गई। उपचार के दौरान दुर्गेश को खून की उल्टी होने से वह केवल दुर्गेश तिवारी, राजेश तिवारी, शुभम तिवारी को नामजद कर सका। आगे बयान नहीं दे सका। कोतवाली में एफआईआर के बावजूद न तो अभियुक्तगण पकड़े गए और नहीं घटना की जांच सही ढंग से हो रही है।
उन्होंने बताया गया कि हत्या के बाद जबरन शव को बिना पंचायतनामा के सरकारी गाड़ी से बाराबंकी ले जाया जा रहा था जिसे रोक कर शव वापस कोतवाली लाया गया। स्थानीय कोतवाल द्वारा सही ढंग से जांच करने और न्याय मिलने की उम्मीद नहीं की जा सकती है। पीड़ित परिवार ने हत्या की सीबीआई जांच कराने, परिवार को आर्थिक मदद देने तथा अभियुक्तों की तत्काल गिरफ्तारी की मांग भी की है।