भाजपा के वरिष्ठ नेता कलराज मिश्र ने जमकर की अखिलेश यादव की तारीफ, जानिये क्या कहा ?
March 9, 2018
गोरखपुर, आज के राजनैतिक मैहौल मे जब अपनी पार्टी के नेता ही तारीफ के दो शब्द बोलने मे कंजूसी करतें हैं उस स्थिति मे सत्ता पक्ष के एक वरिष्ठ नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री की विपक्ष के नेता की तारीफ करना बड़ी बात है। गोरखपुर में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता कलराज मिश्र ने समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव की जमकर तारीफ की।
गोरखपुर लोकसभा उपचुनाव में भाजपा प्रत्याशी उपेन्द्र शुक्ल का प्रचार करने आए पूर्व केंद्रीय मंत्री कलराज मिश्र ने दो दिन पूर्व गोरखपुर में हुई चुनावी सभा में अखिलेश यादव के चुनावी मंच से पूछे गये सवाल पर कहा कि अखिलेश यादव हिंदू नहीं हैं तो क्या हैं? कलराज मिश्र ने पत्रकारों से सवाल पर कहा कि अखिलेश भी हिंदू ही हैं। अखिलेश यादव बहुत ही संस्कारी हैं। उन्होंने कहा कि वह संस्कारी हैं और मेरे पैर भी छूते हैं।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा हिंदू होने की बात पर कलराज मिश्र ने सफाई देते हुये कहा कि हिंदुस्तान लोकतांत्रिक देश है। हम हिंदू परिवार में पैदा हुए हैं तो अपना धर्म निभाएंगे। उन्होंने कहा कि दूसरे लोगों को भी आजादी है कि वह अपना धर्म निभाएं। पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के इस बयान पर कि भाजपा, सपा के कामों को ही अपनी उपलब्धि बता रही है उन्होंने कहा कि निश्चित रूप से अखिलेश यादव ने भी कार्यक्रम बनाए होंगे लेकिन उनका तंत्र इतना कमजोर था कि सब कुछ भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ गया।
कलराज मिश्र ने कहा ‘एसपी और बीएसपी कभी मिलेंगे, इसपर उन्हें आश्चर्य हो रहा है। मायावती से जुड़ा गेस्ट हाउस कांड वह भूले नही हैं। जब उनपर हमला हुआ तो उन्हें बचाने वालों में वह भी थे और आज वह बुरे हो गए हैं।’