लखनऊ,समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता और पूर्व मंत्री शिवपाल सिंह यादव कि आज एक और पद से छुट्टी होने जा रही है. प्रदेश में सत्ता बदलते ही सपा के कई नेताओं को अहम पदो से हटाया जा चुका है.
प्रदेश सहकारिता की सबसे बड़ी संस्था यूपी कोआॅपरेटिव बैंक के चेयरमैन के पद से आज शिवपाल सिंह यादव की छुट्टी हो जाएगी. इस पद पर मथुरा के पूर्व सांसद तेजवीर सिंह के नाम पर भाजपा ने मुहर लगा दी है. यह पद प्रदेश की सहकारिता के मुखिया का माना जाता है. तेजवीर सिंह के चुने जाने कि संभावना है.
जिलों की सहकारी बैंकों व सहकारी संघ के चुनाव हो चुके हैं. अब अंतिम चरण में प्रदेश स्तर पर चुनाव की प्रक्रिया चल रही है. जिलों से भेजे गए डेलीगेट्स के जरिए प्रदेश की सहकारिता के मुखिया का चुनाव होगा. यह छह वर्ष के लिए चुना जाएगा.
संचालक मंडल के चुनाव की जो प्रक्रिया चल रही है, उसमें 15 निदेशकों के पदों के लिए कुल 14 नामांकन हुए थे. नामांकन पत्रों की जांच के दौरान दो नामांकन पत्र खामियों के कारण खारिज हो गए. शेष 12 प्रत्याशी जो बचे हैं सबका निर्विरोध चुना जाना तय है. इन्हीं प्रत्याशियों में से लखनऊ क्षेत्र से दो निदेशक पद में एक तेजवीर सिंह भी हैं. निदेशक के लिए नामांकन करने वाले 12 प्रत्याशियों के निर्वाचित होने की घोषणा कल कर दी गई है. चेयरमैन पद का चुनाव आज होना है.