एक निजी कार्यक्रम में शामिल होने के लिए शाहजहांपुर पहुंचे शिवपाल यादव ने सपा मे अंदरूनी कलह से इंकार करते हुए कहा, परिवार में कोई मतभेद नहीं है हम सपा का ही प्रचार करने आए हैं. आने वाले लोकसभा चुनाव में महागठबंधन से सपा को बहुत फायदा होने वाला है. लोकसभा इलेक्शन होने के बाद महागठबंधन में पीएम के नाम का एलान होगा.
उन्होनें कहा कि आने वाले लोकसभा चुनाव में पूरी पार्टी एकजुट दिखेगी. मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा कि सपा में किसी तरह की कलह नहीं है और अब सब एक ही मंच पर हैं.शिवपाल सिंह ने कहा कि चाहे मैं हूं या अखिलेश सब एक ही पार्टी सपा के लिए प्रचार कर रहे हैं.हमारा मकसद है कि हम लोकसभा चुनाव में अधिक से अधिक सीटें जीतें.
शिवपाल यादव ने कहा कि बीजेपी के शासन काल में प्रदेश में फर्जी एकाउंटर हो रहे हैं. पीएम मोदी ने चुनाव के समय जनता से वादा किया था कि सौ दिन के अंदर भ्रष्टाचार खत्म कर देंगे, लेकिन चुनाव बाद बीजेपी की सरकार बनी और 10 गुना ज्यादा भ्रष्टाचार बढ़ गया और साथ ही प्रदेश मे होने वाले एकाउंटर फर्जी है. बेगुनाहों को जेल में डाला जा रहा है.